आज का विचार: धनवान कौन हैं? धनतेरस का अर्थ क्या है? क्या है धनतेरस पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त?

179

आज का विचार: धनवान कौन हैं? धनतेरस का अर्थ क्या है? क्या है धनतेरस पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त?

1.धनवान कौन 

दैहिक, मानसिक और सामाजिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ होना (समस्या-विहीन होना) ही स्वास्थ्य है।स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण बातें यह हैं कि स्वास्थ्य के सभी 8 आयामों पर ध्यान देना और उनका पोषण करना महत्वपूर्ण है: भावनात्मक, आध्यात्मिक, बौद्धिक, शारीरिक, पर्यावरणीय, वित्तीय, व्यावसायिक और सामाजिकजिसका स्वास्थ्य अच्छा हो । जिसे किसी प्रकार का रोग न हो । निरोग । तंदुरुस्त । भला चंगा  ।वही धनवान है .तो इस धनतेरस आप पर धन्वन्तरी जी की कृपा बरसे .शुभ धनतेरस 

Happy Ur Mind: जीवन में स्वस्थ रहना क्यों है जरूरी/ कैसे रहें स्वस्थ/ how to be healthy in hindi

2.धनतेरस क्या है ?

कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र-मंन्थन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस तिथि को धनतेरस या धनत्रयोदशी के नाम से जाना जाता है। भारत सरकार ने धनतेरस को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, कुबेर देवता और भगवान धन्वंतरि की पूजा का विधान है.

Dhanteras 2024

धनतेरस पर वाहन खरीदने के शुभ मुहूर्त क्या है? (Dhanteras vehicle shopping time)

धनतेरस का दिन पूरा दिन ही खरीदारी करने के लिए शुभ माना जाता है, लेकिन कुछ ऐसे विशेष मुहूर्त भी होते हैं जब वाहन या बाकी कीमती चीजें खरीदना सबसे लाभदायक होता है. धनतेरस पर वाहन खरीदने के 3 शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं. 29 अक्टूबर की सुबह 10:41 से दोपहर 12:05 बजे तक पहला मुहूर्त है. फिर 29 अक्टूबर की दोपहर 12:05 से 1:28 बजे तक दूसरा शुभ मुहूर्त है. इसके बाद 29 अक्टूबर की शाम 7:15 से रात 8:51 बजे तक वाहन खरीदने की तीसरा शुभ मुहूर्त है.

धनतेरस पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है? (Dhanteras 2024 Gold Buying time)

धनतेरस पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर की सुबह 10:31 बजे से लेकर 30 अक्टूबर को सुबह 6:32 बजे तक रहेगा यानी इस बार सोना खरीदने के लिए आपके पास सोना खरीदने के लिए 20 घंटे 1 मिनट का समय रहेगा. इस दौरान आप सोना खरीद सकते हैं. वहीं, इस दौरान धनतेरस पर सोना खरीदने का सबसे सही समय 29 अक्टूबर शाम 6:32 से लेकर रात 08:14 बजे तक है.

प्रसाद –

मिठाई नहीं फल रखिये ,मिठाइयों का हश्र देख चुके हैं .