Indore Airport Closed at Night : इंदौर से रात की उड़ानें बंद, रात 12 से सुबह 6 बजे तक एयरपोर्ट से कोई उड़ान नहीं!

रनवे के काम की वजह से विंटर शेड्यूल में यह बदलाव किया गया!

778

Indore Airport Closed at Night : इंदौर से रात की उड़ानें बंद, रात 12 से सुबह 6 बजे तक एयरपोर्ट से कोई उड़ान नहीं!

Indore : इंदौर एयरपोर्ट सोमवार से रात के समय वीरान हो गया। अब रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक कोई फ्लाइट न तो जाएगी न इंदौर में उतरेगी। लागू हुए विंटर शेड्यूल में फ्लाइट के यह प्रावधान किए गए हैं। जबकि, इसका एक बड़ा कारण इंदौर एयरपोर्ट के रनवे पर काम होना भी बताया गया है। यह काम रात के समय किया जाना है इसलिए रात में आने वाली और उड़ने वाली फ्लाइट का समय बदला गया है।

पूरे देश में 28 अक्टूबर से हवाई उड़ानों का नया विंटर शेड्यूल लागू हो गया। इसके लागू होने के साथ ही इंदौर एयरपोर्ट की रात खत्म हो गई। कल रात से सुबह के बीच इंदौर एयरपोर्ट पर किसी भी उड़ान का संचालन बंद हो गया। रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच इंदौर से एयरपोर्ट पर किसी भी उड़ान का संचालन नहीं होगा।

इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत का काम जनवरी-फरवरी के बीच शुरू होने वाला है। इसके लिए कुछ समय पहले ही एयरपोर्ट प्रबंधन ने टेंडर भी जारी किए। यह काम रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच चलेगा। इसे देखते हुए एयरपोर्ट अथोरिटी ने सभी एयर लाइंस को निर्देश दिए थे कि वे जनवरी से पहले ही रात 12 से सुबह 6 बजे की उड़ानों का समय बदल लें। इसके बाद एयर लाइंस ने विंटर शेड्यूल में ही अपनी उड़ानों के समय में बदलाव कर दिए हैं, ताकी बाद में परेशानी न हो। अब से पहले रात 2.30 बजे तक इंदौर में उड़ानें आती थी और सुबह 5 बजे से दोबारा उड़ानों का संचालन शुरू हो जाता था। लेकिन, अब रात 12 से सुबह 6 के बीच एयरपोर्ट बंद रहेगा।

नए शेड्यूल से कई नई उड़ानें इंदौर को नहीं मिली

ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव अमोल कटारिया ने बताया कि इंदौर से इंडिगो सहित अन्य एयर लाइंस रात को नई उड़ानें शुरू करने की तैयारी में थी। लेकिन, रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच स्लॉट न मिल पाने के कारण एयर लाइंस नई उड़ानें शुरू नहीं कर पाई। इंडिगो सहित कई एयर लाइंस इंदौर में रात को अपने विमान पार्क करने के लिए भी आती हैं, जिससे इंदौर को नई उड़ानें मिल जाती हैं। लेकिन, इस बार ऐसा भी नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि सप्ताह में चार दिन संचालित होने वाली शारजाह उड़ान ने भी अपना समय 15 मिनट पहले कर लिया। पहले जहां यह उड़ान रात 12.10 बजे जाती थी, वहीं अब यह 11.55 बजे रवाना होगी।

6 बजे सुबह पहली और रात 11.55 बजे आखिरी उड़ान

रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच उड़ानों का संचालन बंद करने के निर्देश के बाद एयर लाइंस ने अपनी उड़ानों का जो समय बदला है। उसके बाद इंदौर से जाने वाली आखिरी उड़ान रात 11.55 बजे पुणे के लिए रवाना होगी, वहीं इंदौर से जाने वाली पहली उड़ान सुबह 6 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी। आने वाली उड़ानों में रात 11.20 बजे बेंगलुरु से आखिरी उड़ान आएगी और सुबह पहली उड़ान सुबह 6.10 बजे पुणे से इंदौर पहुंचेगी।