Cannabis Plants Seized : पुलिस ने ₹30.35 लाख कीमत के गांजे के 240 पौधे जब्त किए, आरोपी फरार!

जब्त किए गए गांजे के पौधों का वजन 607 किलोग्राम पाया गया!

176

Cannabis Plants Seized : पुलिस ने ₹30.35 लाख कीमत के गांजे के 240 पौधे जब्त किए आरोपी फरार!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : मनावर पुलिस ने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ का अभियान शुरू किया है। उमरबन ब्लॉक में एक माह में दूसरी बार पुलिस को मादक पदार्थ (गांजा) जब्त करने में बड़ी सफलता मिली। एसडीओपी अनु बेनीवाल (आईपीएस) ने बताया कि उमरबन ब्लॉक के ग्राम भमलावदा में कालू पिता मला पटलिया के खेत  से पुलिस ने 607 किलो ग्राम गांजे के 240 पौधे जब्त किए। जिसकी कीमत लगभग 30 लाख 35 हजार रुपए आंकी गई।

गांजे की खेती करने वाला कालू पटलिया फरार है, जिसे पकड़ने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पूर्व भी इसी क्षेत्र में चार मादक पदार्थ के तस्करों से डेढ़ लाख का गांजा बरामद किया गया था। बेनीवाल ने बताया कि प्रकरण की विवेचना की जा रही है, जिससे इस में कई नए तथ्य उजागर होने की संभावना है। इस प्रकरण में और भी कुछ लोग शामिल हो सकते हैं। क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका उमरबन चौकी प्रभारी नीरज कोचले की रही, जिनके सक्रिय प्रयासों से मादक पदार्थों की इतनी बड़ी खेप बरामद की जा सकी। मनावर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक धीरज ठाकुर,आरक्षक प्रदीप, सुनील, मनिया और मोहन आदि का सहयोग रहा।