जब CM डॉ मोहन यादव ने मिट्टी के कारीगर सुनील, लकी और बबलू प्रजापति से दीए ख़रीदे

461

जब CM डॉ मोहन यादव ने मिट्टी के कारीगर सुनील, लकी और बबलू प्रजापति से दीए ख़रीदे

IMG 20241029 WA0047 scaled

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वोकल फार लोकल को बढ़ावा देते हुए, धनतेरस पर्व पर टी टी नगर स्टेडियम के पास दीए की दुकान लगाने वाले मिट्टी के कारीगर श्री सुनील व लकी प्रजापति तथा श्री बबलू प्रजापति से दीए ख़रीदे और उनकी कुशल क्षेम पूछी।

IMG 20241029 WA0046 scaled

सर्वश्री सुनील ,लकी व बबलू प्रजापति ने त्योहारों के दौरान पथ विक्रेताओं को बाजार छूट से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार माना।