Additional Transport Commissioner बनने की दौड़ में 7 IPS अफसर, IG और DIG रेंक के अफसर लगा रहे जुगाड़

446
IPS Reshuffle

Additional Transport Commissioner बनने की दौड़ में 7 IPS अफसर, IG और DIG रेंक के अफसर लगा रहे जुगाड़

भोपाल:एडीजी उमेश जोगा के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त के पद से हटते ही उनकी जगह पर पदस्थ होने के लिए कई IPS अफसर जुट गए हैं। उमेश जोगा के पास अतिरिक्त परिवहन आयुक्त इनफोसमेंट का चार्ज था। वहीं डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनने के लिए राज्य पुलिस सेवा के कुछ अफसर भी प्रयासरत हैं।

अतिरिक्त परिवहन आयुक्त के पद की दौड़ में शामिल अफसर इन दिनों मंत्रालय में ज्यादा सक्रिय हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं हैं कि इस पर आईपीएस अफसर को ही यहां पर भेजा जाएगा या कुछ दिनों तक इस पद को खाली रखा जाएगा।

सूत्रों की मानी जाए तो लूप लाइन में पदस्थ आईजी रेंक के अफसर उमेश जोगा के परिवहन विभाग से हटते ही सक्रिय हो गए हैं। सत्ता और संगठन दोनों ही तरफ से ये अफसर इस पद पर जाने के प्रयास में लगे हुए हैं। इस संबंध में कुछ अफसर हाल ही में मंत्रालय में भी सक्रिय रहे। जबकि कुछ अन्य तरह से इस पद तक पहुंचने के प्रयास में हैं। इसी तरह कुछ डीआईजी भी इस पद पर पदस्थ होने के प्रयास में हैं। ये डीआईजी राज्य पुलिस सेवा से IPS बने हैं। पद खाली होने के चलते इनके प्रयास भी तेज गति से चल रहे हैं।