DR Hike for Pensioners: MP में पेंशनर्स के लिए 4% महंगाई भत्ता बढ़ा, अब हुआ 50%, पर कर्मचारियों के समान इसका भुगतान जनवरी से नहीं!

514
DR Hike for Pensioners

DR Hike for Pensioners: MP में पेंशनर्स के लिए 4% महंगाई भत्ता बढ़ा, अब हुआ 50%, पर कर्मचारियों के समान इसका भुगतान जनवरी से नहीं!

भोपाल: राज्य शासन वित्त विभाग ने आज मध्य प्रदेश के पेंशनरों को 1 अक्टूबर से पेंशन पर महंगाई राहत में 4% वृद्धि स्वीकृत करने के आदेश जारी कर दिए। अब पेंशनरों को भी प्रदेश के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों के समान 50% महंगाई राहत प्राप्त होगी।

Also Read: Innovative Idea: सीमांकन के प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर आशीष सिंह की अभिनव पहल, अब निजी एजेंसियों से भी हो सकेंगे सीमांकन

इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि यह स्वीकृति 1 अक्टूबर 2024 से स्वीकृत की गई है जबकि प्रदेश में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए यह स्वीकृति 1 जनवरी 2024 से की गई थी। इससे जाहिर है कि पेंशनरों के साथ सरकार ने अलग व्यवहार किया है।

आदेश में बताया गया है कि 1 अक्टूबर 2024 से सातवें वेतनमान में 50% एवं छठवें वेतनमान में 239 प्रतिशत महंगाई राहत स्वीकृत की गई है।

Also Read: CG News: CS सहित 4 IAS अधिकारियों के रिटायरमेंट आदेश जारी

यहां देखिए राज्य शासन वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश-

WhatsApp Image 2024 10 30 at 16.45.35

WhatsApp Image 2024 10 30 at 16.45.36

Also Read: Panchayat Office Locked : रंगवासा पंचायत में 3 दिन से बेवजह ताले लगे, गांववाले परेशान!