Ujjain Police: उज्जैन पुलिस ने फिर पकड़ा प्रतिबंधित चाइना डोर का जखीरा
उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट
उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला व एएसपी अमरेंद्र सिंह के निर्देश पर लगातार की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत महाकाल थाना अंतर्गत इंदौर गेट से एक व्यक्ति के कब्जे से प्रतिबंधित चाइना डोर (नायलॉन) की 50 चकरी जप्त की गई।
मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने धरपकड़ करते हुए कार्यवाही की। आरोपी व्यक्ति दो बोरे में चकरी भरकर बेचने के लिए खड़ा था। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 35/22 धारा 188 भादवी अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
ज्ञात रहे कि दिसंबर में कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा एक आदेश जारी किया था जिसमें चाइना डोर (नायलॉन) पर बिक्री, निर्माण और संग्रहण पर पूर्णतः प्रतिबंध लागू किया था। शहर में इस डोर के कारण कई लोगों के गले कर चुके हैं व कई गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।
साथ ही पशु पक्षी व अन्य जीवो को भी इससे नुकसान पहुंचता है। इसे देखते हुए प्रतिवर्ष चाइना डोर प्रतिबंध का आदेश जारी किया जाता है। आदेश का पालन न करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करता है। इसके पूर्व भी शहर में कई स्थानों पर चाइना डोर जब तक कर प्रकरण दर्ज किए गए हैं ।
इस मुहिम में सीएसपी सुश्री पल्लवी शुक्ला, थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, उपनिरीक्षकगण बल्लू मंडलोई अनिल ठाकुर, आरक्षणगण देवेंद्र पांडे, संजय शर्मा आदि की विशेष भूमिका रही।