Chargesheet Filed Against IT Commissioner : ₹10 लाख रिश्वत लेते पकड़ाए IT कमिश्नर की मुश्किलें बढ़ी, CBI ने चार्जशीट दायर की!

इनकम टैक्स अधिकारी के साथ 5 बिचौलिए भी वसूली में लगे थे, चार्जशीट में उनके भी नाम!

280

Chargesheet Filed Against IT Commissioner : ₹10 लाख रिश्वत लेते पकड़ाए IT कमिश्नर की मुश्किलें बढ़ी, CBI ने चार्जशीट दायर की!

Patna : प्रधान आयकर आयुक्त को सीबीआई टीम ने 26 अगस्त की देर शाम रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। उन पर पद का दुरुपयोग कर आयकर में राहत देने के बदले रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई ने मंगलवार को रिश्वत कांड में गिरफ्तार बिहार-झारखंड के तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार समेत पांच के खिलाफ पटना स्थित विशेष कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी। संतोष कुमार को पटना स्थित दफ्तर से 10 लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया था।

दायर आरोप पत्र में गुरपाल सिंह, राजीव कुमार उर्फ चीकू, अशोक चौरसिया और डॉ प्रणय पूर्वे के नाम भी हैं। डॉ पूर्वे धनबाद क्लब का अध्यक्ष है। गुरपाल का धनबाद में ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। चौरसिया का आवास धनबाद के कतरास रोड में है।

राजीव कुमार उर्फ चीकू बिचौलिया था। सीबीआई टीम ने प्रधान आयकर आयुक्त को 26 अगस्त की देर शाम को गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण में आयकर अधिकारी के साथ कुछ लोग अवैध वसूली का कारोबार भी चला रहे थे। इन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। इनमें धनबाद आदि के लोग शामिल हैं। संतोष कुमार की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उनके कार्यालय और पटना के कंकड़बाग स्थित आवासकी तलाशी भी ली थी।

यह था पूरा मामला

प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार पटना के अलावा धनबाद के प्रभार में थे। अवैध वसूली की शिकायत के बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया। शिकायत में कहा गया कि अधिकारी करदाताओं को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए अवैध तरीके से राशि ले रहे हैं। इसमें कुछ बिचौलिये भी थे जिनकी भूमिका संदिग्ध थी। इसके बाद सीबीआई की विशेष टीम गठित कर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।