‘Mauryadhwaj Express’ Canceled : माता वैष्णो देवी जाने वाली ‘मौर्यध्वज एक्सप्रेस’ फरवरी तक रद्द, माता के दर्शन पर संकट!

पटना से कोटा और न्यू जलपाईगुड़ी के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा!

202

‘Mauryadhwaj Express’ Canceled : माता वैष्णो देवी जाने वाली ‘मौर्यध्वज एक्सप्रेस’ फरवरी तक रद्द, माता के दर्शन पर संकट!

Baraoni (Bihar) : माता वैष्णो देवी के दर्शन करने बिहार से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह बुरी खबर है। जो श्रद्धालु रेल से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आते हैं वे अब ‘मौर्यध्वज एक्सप्रेस’ से सफर नहीं कर सकते। क्योंकि, इस ट्रेन को 2 फरवरी तक रद्द कर दिया गया। यह एक्सप्रेस ट्रेन करीब ढाई महीने तक नहीं चलेगी। यह ट्रेन जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को लेकर रद्द की जा रही है। ट्रेन उत्तर बिहार के बरौनी से रवाना होकर जम्मूतवी पहुंचती है। बीच में यह ट्रेन छपरा, सीवान, गोरखपुर, मुरादाबाद, लुधियाना और पठानकोट में रुकती है। यह केवल रविवार के दिन ही चलती है, लेकिन अब इसे 2 फरवरी तक रद्द कर दिया गया!

बरौनी से 17 व 24 नवंबर, 1, 8, 15, 22 व 29 दिसंबर, 5, 12, 19 व 26 जनवरी एवं 2 फरवरी को चलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबकि, जम्मूतवी से 15, 22 व 29 नवंबर, 6, 13, 20 व 27 दिसंबर एवं 3, 10, 17, 24 व 31 जनवरी को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

रौनी, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर के रास्ते जम्मूतवी जाने वाली इकलौती ट्रेन रद्द होने से हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को बरौनी से रवाना होती है। छपरा, सीवान, गोरखपुर, मुरादाबाद, लुधियाना व पठानकोट होते हुए जम्मूतवी पहुंचती है। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में उत्तर बिहार के लोग मौर्यध्वज एक्सप्रेस से यात्रा करते हैं।

इस ट्रेन को ढाई माह के लिए रद्द किए जाने से यात्रियों में मायूसी है। उत्तर बिहार से जम्मू व कश्मीर जाने के लिए यही एकमात्र ट्रेन है। इस ट्रेन में चार माह पूर्व कंफर्म टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को भी यात्रा स्थगित करनी पड़ रही है।

 

चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी

दीपावली और छठ पूजा को लेकर स्पेशल ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। 09803 दानापुर स्पेशल कोटा से रविवार और गुरुवार को रात 9:25 बजे खुलकर अगले दिन रात 8 बजे दानापुर पहुंचेगी। 09804 दानापुर-कोटा स्पेशल सोमवार और शुक्रवार को दानापुर से रात 9:30 बजे खुलकर अगले दिन रात 10:25 बजे कोटा पहुंचेगी। 05740 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से शनिवार की सुबह 5 बजे खुलकर शाम 5:40 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

05739 न्यूजलपाईगुड़ी स्पेशल शनिवार को पटना जंक्शन से शाम 7:30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे न्यूजलपाईगुड़ी पहुंचेगी। इन दोनों के अलावा कटिहार-दौरम मधेपुरा-कटिहार स्पेशल और कटिहार-छपरा-कटिहार स्पेशल का परिचालन होगा।

मुजफ्फरपुर जंक्शन से एसएमवीटी बेंगलुरू जाने वाली 15228 एक्सप्रेस सोमवार को तय समय से रवाना होगी। चक्रवाती तूफान दाना के मद्देनजर बीते दिनों एसएमवीटी बेंगलुरू से मुजफ्फरपुर आने वाली 15227 रद्द थी। मुजफ्फरपुर से 15228 के परिचालन के लिए रविवार को एक रैक पहुंची। इस रैक का उपयोग 15228 मुजफ्फरपुर- बेंगलुरू एक्सप्रेस के लिए किया जाएगा।