भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सुकून की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में हैं और स्थिति नियंत्रण में है।
इंदौर में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना मरीजों की संख्या 1000 पार कर गई और कुल 1104 मामले दर्ज किए गए जो कल की तुलना में कम है।
इन्दौर में जनवरी के इन 12 दिनों में 6,847 पाजीटिव, जिसमें तीन दिनों में ही 3,221नये पाज़ीटिव पाए गए है।एक दिन में सबसे अधिक 11जनवरी को 1169 नए पाज़ीटिव निकले हैं।
भोपाल में 12 जनवरी को 863 नए पॉजिटिव पाए गए। कल भोपाल में 572 पॉजिटिव पाए गए थे । इस प्रकार भोपाल में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में ग्वालियर में 582 मामले आए हैं जो कल की तुलना में 80 ज्यादा है। जबलपुर में भी कल की तुलना में 59 मामले ज्यादा हैं। जबलपुर में आज 277 मामले दर्ज किए गए हैं ।कल 210 मामले दर्ज किए गए थे। मुरैना में 33,शहडोल में 78, छतरपुर में 28 मामले मिलने की खबर है।
प्रदेश में एक दो जिलों को छोड़कर लगभग सभी जिलों में कोरोना के नए मामले आ रहे हैं। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है और कहीं किसी जिले से कोई पैनिक नहीं हो रहा है। फिर भी शासन और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थिति को नियंत्रित बनाए रखने के सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।