Fire At Burhanpur Textile Factory: लाखों का नुकसान, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर, राहत और बचाव कार्य जारी

108
Fire At Burhanpur Textile Factory

Fire At Burhanpur Textile Factory: लाखों का नुकसान, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर, राहत और बचाव कार्य जारी

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. मौके पर करीब 12 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी प्रकार की जन हानि की खबर नहीं है. लाखों रुपये का सामान जलकर जरूर राख हो गया .

ये आग बुरहानपुर के गणपति नाका थाना क्षेत्र के आलमगंज हनुमान साइजिंग फैक्ट्री में लगी है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.

Also Read: फिर तेरी कहानी याद आई…

दमकल कर्मियों को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

आग की लपटे देख आसपास के रहवासी यहां पहुंचने लगे. रहवासियों ने पुलिस फायर ब्रिगेड को सूचना देकर अपने स्तर पर आग बुझाने का काम शुरू किया. यहां गलियां काफी सकरी हैं, जिसकी वजह से दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Also Read: Diamond Merchant has a Unique Story : स्टॉफ को कार और फ्लैट देने वाले हीरा कारोबारी के बेटे की शादी में PM शामिल हुए!

12 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची

आग बुझाने के लिए एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. बुरहानपुर नगर निगम के अलावा नगर पालिका नेपानगर नगर परिषद शाहपुर के फायरफाइटर भी आग बुझाने में जुट गए. आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. माना जा रहा है दीपावली के फोड़े जा रहे हैं पटाखे बंद पड़ी टेक्सटाइल फैक्ट्री में गिरने से आग लगी होगी. जब फैक्ट्री में आग लगी तब यहां कोई कर्मचारी नहीं था.

Also Read: Motor Cycle Accident: 2 बाईक सवार आपस में भिड़े, 2 की मौत, 3 घायल झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर

लाखों के नुकसान की आशंका

आगजनी से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. रहवासी इलाका होने के चलते प्रशासन के अफसर ने एहतियातन फैक्ट्री से वालों मकानों को खाली कर दिया था. स्थानीय निवासी का कहना है कि एक साल पहले भी इस फैक्ट्री में आग लगी थी, तभी प्रशासन से इस फैक्ट्री को यहां से शिफ्ट करने की मांग की गई थी. लेकिन प्रशासन इस तरह कोई ध्यान नहीं दिया. इस घटना से भी सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने इस घनी आबादी क्षेत्र से फैक्ट्री को शिफ्ट करना चाहिए.

Also Read: Inhumanity of Hospital : अस्पताल के जिस बिस्तर पर घायल पति की मौत हुई, गर्भवती पत्नी से वहां खून साफ करवाया!

इलाके की बिजली सप्लाई बंद 

जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में कपड़ा बनाने के लिए धागा तैयार किया जाता है. इस काम के लिए केमिकल की भी आवश्यकता होती है, आज धागे में और केमिकल में काफी तेज पकड़ ली थी. आगजनी को देखते हुए इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई.

जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन आग लगने के के करण की जांच करने की बात कह रहा है. स्थानीय नागरिकों ने फायरवॉटर देरी से पहुंचने स्टाफ के प्रशिक्षित नहीं होने पर भी नाराजगी जाहिर की.

Also Read: Father is Unfit Then Son Gets Job : अनफिट बैंक कर्मचारी के बेटे को नौकरी दी जाए, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला!