Youth Murdered: पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने किया चक्काजाम
भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
भिंड: शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली युवक के सीने में लगी थी, जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। घायल युवक ने ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद रविवार को आरोपियों की गिरफ्तारी और आर्थिक सहायता सहित अन्य मांगों को लेकर मृत युवक के परिजनों ने नेशनल हाईवे 719 पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद चक्काजाम खोला गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी के पीछे स्थित अग्रवाल कॉलोनी में रहने वाले 22 वर्षीय विष्णु यादव का मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। शनिवार की रात लगभग 10-11 बजे के बीच विष्णु यादव अपने भाइयों के साथ खड़ा था। राहुल यादव, अभि तोमर, आशु तोमर, बंटू यादव, भय्यू यादव, रामसिंह तोमर और छोटे सिंह तोमर ने उनके साथ गाली गलौज कर दी। उसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसी विवाद में वहां गोलीबारी हो गई जिसमें एक गोली विष्णु यादव के सीने में जा लगी, जिससे विष्णु यादव घायल हो गया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। विष्णु के भाई उसको ई रिक्शा में बिठाकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर तत्काल ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में ही विष्णु ने दम तोड़ दिया। इस बात की सूचना लगते ही कोतवाली थाना पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। रात 3 बजे मृतक के भाई राहुल की रिपोर्ट पर अभी तोमर, आंशू तोमर, राहुल यादव, बंटू यादव, रामसिंह तोमर, भइयो यादव, छोटू राजावत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने इंदिरा गांधी चौराहा पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, मृतक युवक के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ ही आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की जा रही थी। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद अपर कलेक्टर एलके पांडेय द्वारा मांगों पर विचार किये जाने का आश्वासन मिलने के बाद जाम खोला गया। इस दौरान राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।