CG News: छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर से राज्योत्सव,सिंगर शान और नीति मोहन परफॉर्म करेंगे,MP के CM डॉ यादव उद्घाटन और समापन उप राष्ट्रपति धनखड़ करेंगे

117

CG News: छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर से राज्योत्सव,सिंगर शान और नीति मोहन परफॉर्म करेंगे,MP के CM डॉ यादव उद्घाटन और समापन उप राष्ट्रपति धनखड़ करेंगे

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर से राज्योत्सव की शुरुआत हो रही है. 3 दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की पूरी सूची जारी कर दी गई है. कार्यक्रम में लोक कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के सिंगर शान और नीति मोहन भी परफॉर्म करते दिखेंगे. राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तो समापन और अलंकरण समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार, 4 नवंबर को 6 बजे से 7:15 बजे तक उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. इसके पहले शाम 4:30 से 5 तक 12 लोक नृत्य झलकियां आर्टिस्ट रिखी क्षत्रिय अपनी प्रस्तुति देंगे. 5 से 5:30 बजे तक आदिवृंदम आर्टिस्ट महेंद्र चौहान और ग्रुप और 5:30 बजे से 6 बजे तक क्षेत्रीय नृत्य संगीत आर्टिस्ट सुनील सोनी और ग्रुप अपनी प्रस्तुति देगा.उद्घाटन समारोह के बाद 7:15 से 7:45 तक नाम रामायण आर्टिस्ट विद्या वर्चस्व की प्रस्तुति के बाद शाम 7:45 से प्लेबैक सिंगर शान की परफॉर्मेंस होगी.5 नवंबर को शाम 5 से 5:30 तक सांस्कृतिक लहर गंगा आर्टिस्ट पुराणिक साहू प्रस्तुति देंगे. इसके बाद 5:30 बजे से 6 बजे तक लोकधुन आर्टिस्ट सुरेंद्र साहू भोला यादव ग्रुप, 6 बजे से 6:30 तक द मून लाइट रागा, आर्टिस्ट रोहन नायडू और ग्रुप अपनी प्रस्तुति देगा. 6:30 से 7:30 बजे तक राज्यपाल की मौजूदगी में मंचीय कार्यक्रम होगा. 7:30 से 8:00 बजे तक राजेश अवस्थी का गायन, 8 बजे से 8:30 बजे तक लोक गायन आरू साहू का होगा और रात 8:30 से प्लेबैक सिंगर नीति मोहन की परफॉर्मेंस होगी.6 नवंबर को शाम 5 बजे से 6 बजे तक अनुराग स्टार नाइट होगी, जिसमें आर्टिस्ट अनुराग शर्मा परफॉर्म करेंगे. 6 बजे से 7:55 बजे तक राज्य अलंकरण समारोह चलेगा. 7:55 से 8:15 बजे तक इंडिया गोट टैलेंट के आर्टिस्ट मलखम्भ परफॉर्म करेंगे. इसके बाद रात 8 बजे से 8:45 बजे तक जादू बस्तर आर्टिस्ट सवि श्रीवास्तव परफॉर्म करेंगे. अंत में रात 8:45 से इंडियन आइडल फेम पवनदीप और अरूनिता की परफॉर्मेंस होगी.

Cow Protection:विवेकानंद प्रकोष्ठ ने सड़क पर चल रहे गौवंश को रेडियम बेल्ट लगाए