बाघ की खबर से फिर मदरबुल फार्म में दहशत, वन विभाग गश्त पर

198

बाघ की खबर से फिर मदरबुल फार्म में दहशत, वन विभाग गश्त पर

भोपाल। राजधानी में केरवा रोड स्थित मदर बुल फार्म के आपस बाघ के दिखने से क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। कल रात मदर बुल फार्म के पास बाघ के मूवमेंट की खबर आयी थी। उसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कर्मचारियों के पहुंचते ही बाघ वहां से तेजी से निकल गया। वन विभाग ने अब पगमार्क की सर्चिंग करने में लगा है कि वहां पर बाघ का मूवमेंट हुआ है या नहीं।

आवाजाही पर प्रतिबंध

केरवा से लगे क्षेत्र में बाघ के मूवमेंट की वजह पास के जंगल है। मदर बुल फार्म फारेस्ट एरिया के पास है। इसलिए आसपास के इलाके में बाघ सक्रिय रहता है। ऐसे में वह फार्म में भी आ जाता है। छह महीने पहले वहां बाघ नजर आया था। बाघ अक्सर वहां जाकर सूअर, श्वान, गाय और बछड़ों का शिकार करने जाता है। बाघ भ्रमण क्षेत्र होने के नाते वन विभाग ने वहां जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगा रखे है। इसके अलावा कुछ मार्ग ऐसे हैं, जहां शाम के बाद आवाजाही बंद कर दी जाती है। लेकिन उसके बाद भी यहां लोगों का आना जाना लगा रहता है।