Weather Update: तूफान मार्स165 km की रफ्तार से गुरुवार को पहुंचेगा Manila, MP में तीसरे सप्ताह से ठंड का असर!

458

Weather Update: तूफान मार्स165 km की रफ्तार से गुरुवार को पहुंचेगा Manila, MP में तीसरे सप्ताह से ठंड का असर!

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में आज हल्के बादल छाएंगे। हवा में ठंडक बरकरार रहेगी, क्योंकि पश्चिमी हवाओं का असर चल रहा है। नवंबर के तीसरे सप्ताह से मौसम में परिवर्तन होगा जब 2 डिग्री अधिकतम पारा 34 से घटकर 32 आ जाएगा। इसके अलावा 25 नवंबर से अधिकतम पारे में और गिरावट आएगी जब यह 29, 30 के लगभग पहुंच जाएगा। दिसंबर प्रथम सप्ताह में पश्चिमी बादलों से बारिश का दौर भी शुरू हो सकता है तब अधिकतम पारा 25 डिग्री तक आ सकता है।

भारत में इस समय पश्चिमी हवाएं बादलों संग पूर्व की ओर बह रहीं हैं। सप्ताह भर बाद ये जम्मू कश्मीर से गुजरने लगेंगी तब बारिश की स्थिति बनेगी। लेह में 11 नवंबर से बर्फबारी होगी।

इधर भारत के पूर्व से आकर हवाएं बंगाल की खाड़ी से उत्तर – पूर्व की ओर उठ रही है जिसके कारण पश्चिम बंगाल, समेत पूर्वी राज्यों में भारी बारिश का अंदेशा है। हल्के बादल मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि तक फैल रहे हैं। जबकि दक्षिणी राज्यों में तमिलनाडु केरल में बारिश हो सकती है।

*चक्रवात तूफान मार्स की स्थिति*

यह तूफान फिलिपींस से शुरू हुआ था वह 165 किलोमीटर की रफ्तार से गुरुवार को मनीला 185 प्रति किलो घंटे से पहुंचेगा। शुक्रवार से इसकी गति में धीमापन आएगा और इसकी रफ्तार 175 किलोमीटर की हो जाएगी। शनिवार को 165 किलोमीटर पर आकर यह रविवार को कमजोर होकर 130 किलोमीटर में बदल जाएगा। सोमवार को इसका अंतिम पड़ाव वियतनाम में 85 किलोमीटर की रफ्तार से होगा।

तूफान के असर से अंततः बैंकॉक, हनोई, कुआलालंपुर, नेपेता में काफी बारिश होगी। साथ ही बंगाल की खाड़ी में भी बादल जमा होंगे।