Traffic Arrangement & Parking : इंदौर में सकल जैन समाज के आज से शुरू हुए कार्यक्रम के लिए यातायात व्यवस्था निर्धारित!

100

Traffic Arrangement & Parking : इंदौर में सकल जैन समाज के आज से शुरू हुए कार्यक्रम के लिए यातायात व्यवस्था निर्धारित!

Indore : विजयनगर चौराहे के समीप मंगल सिटी के सामने स्थित मैदान में 7 नवंबर से 17 नवंबर तक धर्म प्रभावना समिति सकल जैन समाज के विराट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रातः 6 बजे से दोपहर बाद तक प्रतिदिन संपन्न होगा। इस कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था व कार्यक्रम में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था निम्न अनुसार रहेगी।

 

● देवास नाका अथवा बॉम्बे अस्पताल की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों से सत्यसाईं चौराहा होते हुए मेट्रो टावर के समीप से धनट्राइडेंट तक जा सकेंगे तथा वहां ड्रॉप कर अपने वाहनों को गुजराती स्कूल मैदान, माधव सृष्टि आर एस एस परिसर मैदान तथा पास ही स्थित अग्रवाल जी की रिक्त भूमि परिसर में आयोजनकर्ताओ द्वारा निर्धारित पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।

● बापट की ओर से व एलआईजी की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को विजयनगर चौराहे तक ला सकेंगे। ड्रॉप कर अपने वाहन पुराना आरटीओ कार्यालय ग्राउंड अथवा रसोमा चौराहा के आगे मल्टीलेवल पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।

● रेडिसन अथवा रिंग रोड की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन विजयनगर चौराहे तक ला सकेंगे इसके बाद ड्रॉप कर अपने वाहन सजन नप्रभा गार्डन परिसर में पार्क कर सकेंगे। कार्यक्रम संपन्न होने पर दोपहर में सभी श्रद्धालु कार्यक्रम समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए निशुल्क ई-रिक्शा की मदद से अपने-अपने निर्धारित पार्किंग स्थल तक जाएंगे तथा अपने वाहन पार्किंग से लेकर अपने गंतव्य जाएंगे।

● वैकल्पिक मार्ग/डायवर्जन- कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रातः 6 बजे से 7 तक व कार्यक्रम के पश्चात दोपहर में 12 से 2 बजे के बीच विजयनगर चौराहा तथा सत्यसाईं चौराहा पर अत्यधिक यातायात दबाव के कारण अन्य वाहन चालकों से अपील है कि वह इस मार्ग के अतिरिक्त वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना अधिक सुविधाजनक होगा।

● कार्यक्रम के प्रारंभ व समापन के समय प्रतिदिन भारी वाहनों का आवश्यकताअनुसार डायवर्सन रेडिसन चौराहा, सत्यसाईं चौराहा, रसोमा तथा बापट चौराहा से किया जाएगा।

यातायात पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं व आयोजन समिति से अपील की है कि कार्यक्रम के समाप्त होने पर वापस जाते समय अपने वाहनों को कार्यक्रम स्थल पर बैठने के लिए न लाएं और न बुलाएं। इससे आम यातायात व कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालु गणों को असुविधा व यातायात प्रभावित होगा।