ACS Punished for Contaminated Ganga : गंगा को लेकर NGT की टिप्पणी के बाद ACS मनोज सिंह को हटाया!

9 अन्य IAS अधिकारियों के भी तबादले किए गए

231

ACS Punished for Contaminated Ganga : गंगा को लेकर NGT की टिप्पणी के बाद ACS मनोज सिंह को हटाया!

Lucknow : उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है मनोज सिंह का तबादला, जिसमें वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया। माना जा रहा कि एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) द्वारा गंगा नदी में गंदगी पर की गई तल्ख टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने मनोज सिंह को पद से हटा दिया।

एनजीटी ने कहा कि गंदगी से दूषित गंगा का जल आचमन के योग्य नहीं है। एनजीटी ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से चार सप्ताह में गंगा नदी के प्रदूषण से निपटने और गंगा जल को दूषित होने से रोकने के संंबंध में हलफनामा दाखिल करने को कहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में महाकुंभ से पहले गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने को लेकर बेहद गंभीर है।

IMG 20241111 WA0026

मनोज सिंह का रिटायरमेंट 31 दिसंबर को  

वर्ष 1989 बैच के आइएएस मनोज सिंह 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। सेवानिवृत होने से 51 दिन पहले सरकार ने मनोज सिंह को प्रतीक्षारत करते हुए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अतिरिक्त दायित्व प्रमुख सचिव अनिल कुमार (तृतीय) को सौंप दिया। वे श्रम एवं सेवायोजन तथा भूतत्व-खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव हैं।

9 अन्य आईएएस अधिकारियों की नई पदस्थापना

शासन ने 9 अन्य आईएएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। डॉ राजशेखर की जिम्मेदारियां शासन ने कम की हैं। उनसे प्रबंध निदेशक नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, राज्य नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व प्रबंध निदेशक भूमि सुधार निगम का कार्यभार वापस ले लिया गया। जबकि, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) का कार्यभार उन्हीं के पास रहने दिया। अनिल गर्ग को प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन के साथ राज्य नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व प्रबंध निदेशक भूमि सुधार निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

प्रतीक्षारत सान्या छाबड़ा को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम के पद पर तैनात किया गया। इस पद पर तैनात रवि रंजन अब प्रबंध निदेशक यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन लिमिटेड का कार्य देखेंगे। विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग व संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम (ग्रामीण) के पद पर तैनात प्रणता ऐश्वर्या को यूपी एग्रो का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

विशेष सचिव खाद्य एवं रसद तथा नियंत्रक विधिक बाट-माप विज्ञान के पद पर तैनात प्रभाष कुमार को विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति के साथ जल निगम (ग्रामीण) के संयुक्त प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया। विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन के पद पर तैनात उदयभानु त्रिपाठी को नगर विकास विभाग का विशेष सचिव व आगरा मंडल की अपर आयुक्त डॉ कंचन सरन को महिला आयोग का सचिव पदस्थ किया गया।