Race for New MP DGP: UPSC को भेजे 9 नाम, इनमें से 3 नामों का पैनल बनेगा, सरकार एक नाम करेगी फाइनल!
जानिए, CM किस अधिकारी के नाम पर लगा सकते हैं मुहर!
Bhopal : मध्य प्रदेश के DGP सुधीर कुमार सक्सेना इसी माह 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। सक्सेना के स्थान पर नए DGP के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही मध्यप्रदेश के नए DGP की नियुक्ति होना है। इस कुर्सी की दौड़ में कई सीनियर पुलिस अधिकारी शामिल है। इस रेस में फिलहाल तीन नाम सबसे आगे हैं। यह नाम है 1988 बैच के अरविंद कुमार और कैलाश मकवाना और 1989 बैच के अजय शर्मा।
राज्य सरकार ने केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) को ऐसे 9 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के नाम भेजे हैं जिनका सेवा काल 30 साल से ज्यादा का हो चुका है। इनमें स्पेशल DG और ADG रैंक के अधिकारी शामिल हैं।
इन्हीं 9 नामों में से UPSC तीन नाम का पैनल चयन कर राज्य सरकार को भेजेगी। यह राज्य सरकार का अधिकार होगा कि वह इन तीन नाम में से एक नाम को फाइनल कर नियुक्ति आदेश जारी करें।
वैसे तो 2- 3 नाम चर्चा में है लेकिन मीडियावाला को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के नए DGP की कमान EOW के चीफ स्पेशल DG रैंक के अधिकारी अजय शर्मा के हाथों में आ सकती है। अजय शर्मा वर्तमान में वरिष्ठता सूची में तीसरे नंबर पर हैं और माना जा रहा है कि तीन नामों में उनका UPSC पैनल में नाम आना तय है। ऐसे में जब UPSC की पैनल में तीन नाम में अजय शर्मा का नाम भी होगा तो चर्चा यह है कि मुख्यमंत्री उनके नाम पर मुहर लगा सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार सक्सेना के उत्तराधिकारी के चयन के लिए UPSC जल्द ही बैठक कर पैनल बनाएगा। UPSC की बैठक में मौजूदा DGP सुधीर कुमार सक्सेना और मुख्य सचिव अनुराग जैन भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि अगले दो सप्ताह में यह सारी चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और नए DGP के नाम की अधिकृत घोषणा हो जाएगी।