My Area Cleanest : अब सफाई मित्रों के बीच होगी सफाई की प्रतिस्पर्धा, ‘सबसे नीट अपनी बीट’ से होगा सफाई का आंकलन!

हर जोन में एक बेहतर कार्य करने वाले सफाईकर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा!

175

My Area Cleanest : अब सफाई मित्रों के बीच होगी सफाई की प्रतिस्पर्धा, ‘सबसे नीट अपनी बीट’ से होगा सफाई का आंकलन!

 

Indore : इंदौर नगर निगम के द्वारा अब शहर के सभी सफाई मित्रों के बीच स्वच्छता प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है। इसके तहत ‘सबसे नीट अपनी बीट’ में सफाईकर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र को अधिक बेहतर और साफ सुथरा रखना होगा। इस प्रतिस्पर्धा में बेहतर कार्य करने वाले सफाई मित्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि पिछले 7 वर्षों से इंदौर जो देश में स्वच्छता में नंबर वन आ रहा है तो उसके पीछे एक तरफ जहां जनता की भागीदारी है तो वही दूसरी तरफ हमारे सफाई मित्रों का समर्पण है। हर मौसम में हर स्थिति में सफाई मित्रों के द्वारा अपने समय पर जाकर अपने काम को बेहतर तरीके से अंजाम दिया जाता है। इसी का परिणाम स्वरूप इंदौर ने देश में स्वच्छता के कार्य में नई ऊंचाई को छुआ है।

नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि इस वर्ष होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए अब नगर निगम के द्वारा अपने सफाई मित्रों के बीच में स्वच्छता प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। ‘सबसे नीट अपनी बीट’ के तहत यह प्रतिस्पर्धा आयोजित की जा रही है। इसमें हर सफाई कर्मी की बीट का अवलोकन कर यह देखा जाएगा कि उनके द्वारा सफाई कितने बेहतर तरीके से समय सीमा के अंदर की गई है। इसमें सफाईकर्मी द्वारा किए गए नवाचार को भी देखा जाएगा। इसमें जिन सफाई कर्मियों के द्वारा बेहतर कार्य किया जाएगा ऐसे सफाई कर्मियों को नगर निगम के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

नजर नहीं आएंगे कचरे के ढेर
स्वच्छता मामले के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि अभी हम देखते हैं कि सफाई करने के बाद सफाई मित्रों के द्वारा अलग-अलग स्थान पर कचरे के ढेर लगा दिए जाते हैं। इस अभियान में यह नहीं होगा। सफाई कर्मी को सफाई करने के साथ इस कचरे को एकत्र करके वहां से उठाकर अलग बेग में रखना होगा। इस कचरे को भी सफाई के बाद में सेग्रीगेशन करते हुए अलग-अलग तरह के बैग में रखकर जागरूकता का परिचय देना होगा।

इसके साथ ही सफाईकर्मी की शत प्रतिशत उपस्थिति, समय पर आने, हमेशा सफाई दिखने, क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद करने और यूनिफॉर्म में काम करने के आधार पर आंकलन किया जाएगा। हर जोनल कार्यालय के क्षेत्र में एक व्यक्ति को सर्वश्रेष्ठ सफाई मित्र के रूप में चयनित किया जाएगा। इस सफाई मित्र को पुरस्कृत किया जाएगा।