Fire in Seven Storey Building : इंदौर की 7 मंजिला बिल्डिंग ‘शगुन आर्केड’ की दूसरी मंजिल में आग लगी, 25 को सुरक्षित निकाला!

धुएं में फंसने से तीन बीमार हुए, जुगाड़ की लिफ्ट काम नहीं आई, बिल्डिंग सील! देखिए, आग के वीडियो

99

Fire in Seven Storey Building : इंदौर की 7 मंजिला बिल्डिंग ‘शगुन आर्केड’ की दूसरी मंजिल में आग लगी, 25 को सुरक्षित निकाला!

Indore : विजयनगर के नजदीक रसोमा चौराहा स्थित सात मंजिला बिल्डिंग ‘शगुन आर्केड’ में मंगलवार शाम आग लग गई। बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर स्थित बंद दफ्तर में आग फैलने से पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। कुछ फ्लोर पर कंपनियां खुली थी, जिसमें काम कर रहे कर्मचारियों को धुआं फैलने से घुटन होने लगी। कुछ कर्मचारी जान बचाते हुए छत पर तो कुछ ग्राउंड फ्लोर पहुंच गए। लेकिन आधे घंटे में आग तेज हो गई। जिस वजह से बिल्डिंग में धुआं फैल गया।

IMG 20241113 WA0060
लोगों ने मदद के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड पहुंची तो पता चला कि ऑफिस में फंसे लोग घुटन की वजह से खिड़कियां खोल मदद के लिए हाथ दिखा रहे हैं। तत्काल रेस्क्यू लिफ्ट खोली गई। दमकलकर्मियों ने जुगाड़ कर लिफ्ट के लगेज सेक्शन में एक और सीढ़ी रख दी। लेकिन, इसके बाद भी किसी को उतार नहीं सके। अंत में सीढिय़ों के रास्ते पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, दमकलकर्मी और निजी कंपनी, होटल और हॉस्पिटल कर्मचारी पहुंचे। सभी ने एक साथ मिलकर रेस्क्यु ऑपरेशन कर बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

जांच के लिए पुलिस ने शगुन आर्केड बिल्डिंग को सील कर दिया है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। अधिकारियों ने सुरक्षा साधनों की जांच करने की बात कही है। कलेक्टर आशीष सिंह जो आग लगने की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे थे, उन्होंने आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दिए है।
आग की सूचना मिलते ही कलेक्टर, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून) अमितसिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, डीसीपी (जोन-2)अभिनय विश्वकर्मा और एसपी (फायर) शशिकांत कनकने भी मौके पर पहुंच गए। फायरकर्मियों ने हाईड्रोलिक मशीन और सीढ़ियों लगाकर युवकों को बाहर निकालने का प्रयास भी किया।