GAD Annoyed: लापरवाह जिलों के अफसर, जनसुनवाई के आवेदन सीएम हेल्पलाईैन पोर्टल पर नहीं कर रहे दर्ज

183
CM हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में रतलाम जिला टॉप टेन में पंहुचा

GAD Annoyed: लापरवाह जिलों के अफसर, जनसुनवाई के आवेदन सीएम हेल्पलाईैन पोर्टल पर नहीं कर रहे दर्ज

 

भोपाल: पूरे प्रदेश में जिलों में जनसुनवाई हो रही है लेकिन जिलों के अफसर लापरवाह है. वे जनसुनवाई में आने वाले आवेदनों को सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज नहीं कर रहे है. इसके चलते इन शिकायतों का तेजी से निराकरण नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर सामान्य प्रशासन ने नाराजगी जाहिर की है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी विभागाध्यक्षों, कमिश्नर और कलेक्टरों को निर्देश जारी कर कहा है कि शासन के ध्यान में आया है कि जनसुनवाई कार्यक्रम में कतिपय जिलों द्वारा जनसुनवाई के आवेदनों को सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज नहीं किया जा रहा है तथा कई जिलों द्वारा आवेदन पूर्ण रुप से दर्ज नही किए जा रहे है। उन्होंने सभी को कहा है कि जनसुनवाई से संबंधित सभी आवेदनों को पूर्ण रुप से सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज किया जाए जिससे संबंधित प्रकरण त्वरित गति से पूर्ण रुप से निराकृत किये जा सकें। इन निर्देशों का जिलों में कड़ाई से पालन करने को उन्होंने कहा है।