AQI: भोपाल में अबकी बार 400 पार

223

AQI: भोपाल में अबकी बार 400 पार

एनके त्रिपाठी की खास प्रस्तुति

भोपाल : मैं यहाँ पर राजनीति की चर्चा नहीं कर कर रहा हूँ, बल्कि भोपाल के वायुमंडल के प्रदूषण की चर्चा कर रहा हूँ। कल रात भोपाल में देव उठनी एकादशी का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। लोगों ने परम्परागत उत्साह का प्रदर्शन करते हुए दिवाली के समान रात भर पटाखे चलाए। आज सुबह 7 बजे जब मैंने अपने AQI मीटर पर रीडिंग ली तो मैं चौंक गया। रीडिंग अविश्वसनीय 435 थी जो हवा की बहुत ख़तरनाक स्थिति है। दिवाली के विपरीत आज सुबह हवा बिलकुल स्थिर थी जिसके कारण इतना अधिक प्रदूषण था।

अपनी शारीरिक और सामाजिक आदत के कारण मैं ख़तरा उठाकर भी पार्क में टहलने गया। लौट कर नौ बजे AQI 334 पर आ गया। मैंने अपनी स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज खिड़की दरवाज़े बंद करके की। 11 बजे की धूप के बावजूद AQI 240 पर ही आ सका। आज की ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ मैंने स्थगित कर दी। दोपहर तीन बजे तक AQI 155 तक उतर चुका था।