केरल की वायनाड लोकसभा सीट सहित10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों के 69 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ई वी एम मशीनों में हुआ कैद, रामगढ़ के बेराबास में हुआ पथराव, दौसा में पोलिंग ऐजेंट से हुई मारपीट

344
Prithvipur Assembly

केरल की वायनाड लोकसभा सीट सहित10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

दक्षिणी भारत के केरल राज्य की वायनाड लोकसभा सीट सहित देश के दस राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर मतदान का कार्य बुधवार को सम्पन्न हो गया। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा सहित शेष विधानसभा उप चुनाव वाली सीटों पर 20 नवम्बर को मतदान होगा और 23 नवम्बर को एक साथ सभी चुनावों के परिणाम आ जाएंगे। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा सहित देश की एक मात्र लोकसभा सीट केरल की वायनाड उप चुनाव के चुनाव परिणाम पर सभी की नजरें है क्योंकि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा इस सीट से इस्तीफा देने के बाद यहां से उनकी बहन और कांगरे7 की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार कोई चुनाव लड़ रही हैं। यदि वह चुनाव जीतती है तो संसद में गांधी परिवार के एक साथ तीन सदस्य हो जायेगे जोकि अपने अपने एक रिकार्ड होगा।

वैसे निर्वाचन 11 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मेघालय और केरल की 33 विधानसभा सीटों एवं लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी थी,लेकिन इनमें से सिक्किम की दो विधानसभा सीट पर निर्विरोध चयन होने से दस राज्यों की 31 सीटों में से 28 विधायकों के 2024 में सांसद चुने जाने और 2 विधायकों के निधन होने, एक के दलबदल के चलते उपचुनाव हुए हैं। इन 31 सीटों में से 21 सामान्य, 4 दलित और 6 सीटें आदिवासी समुदाय के लिए आरक्षित है।

बुधवार को देश में भौगोलिक दृष्टि से सबसे बड़े प्रान्त राजस्थान के उनियारा देवली,दौसा और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में हुई कतिपय घटनाओं को छोड़ कर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों दौसा,टोंक जिले की देवली-उनियारा,अलवर जिले की रामगढ़, सलूंबर, डूंगरपुर जिले की चौरासी, झुंझुनूं और नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान का कार्य संपन्न हो गया है। प्रदेश में यह पहला अवसर है जब एक साथ सात सीटों पर एक साथ विधानसभा उप चुनाव हुए है।

इन सात सीटों पर चुनाव लड़ रहे 69 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो गया हैं। सभी सातों सीटों पर शाम 5 बजे तक 64.82 फीसदी मतदान हुआ है जिसमें रामगढ़ विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 71.45 फीसदी मतदान हुआ. वहीं सबसे कम दौसा विधानसभा सीट पर 55.63 फीसदी मतदान हुआ. खींवसर में 71.04 प्रतिशत, चौरासी में 68.5 प्रतिशत, देवली-उनियारा में 60.61 प्रतिशत, झुंझनूं में 61.80 प्रतिशत, सलूंबर में 64.19 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। जोकि पिछले लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में हुए मतदान से कही अधिक है। शाम 6 बजे के बाद कतार में लगे मतदाताओ के मतदान करने के बाद देर शाम तक सातों सीटों पर मतदान के फाइनल आंकड़े जारी होंगे,जबकि 23 नवंबर को इन सातों सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आएंगे।

राजस्थान की इन सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए जो 69 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे इनमें से 10 महिला और 59 पुरुष प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में थे। दौसा और खींवसर में 12-12,  झुंझुनू में 11, रामगढ़ और चौरासी में 10-10, देवली-उनियारा में 8 और सलूंबर में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

इन उपचुनाव के मतदान के दौरान कतिपय अप्रिय घटनाओं की खबरें भी आई है जिनमें अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट के बेराबास गांव में पुलिस लाठीचार्ज और ग्रामीणों द्वारा पथराव की जानकारी मिली है। सबसे अधिक चर्चित घटना टोंक जिले के समरवाता मतदान केंद्र संख्या 183 पर हुई है जहां कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एस डी एम चौधरी को थप्पड़ मार दिया। बताया जाता है कि एसडीएम मतदान केन्द्र में धरने पर बैठे निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा और मतदान का बहिष्कार कर रहें ग्रामीणों की समझाइश के लिए गए थे। समरावता मतदान केन्द्र पर ग्रामीणों ने सुबह 7 बजे से ही मतदान का बहिष्कार कर रखा था और निर्दलीय उम्मीदवार मीणा भी उनके समर्थन में धरने पर बैठ गए थे। ग्रामीणों की मांग थी उन्हें उनियारा पंचायत में जोड़ा जाए।  ग्रामीणों ने निर्दलीय प्रत्याशी मीणा से भी कहा था कि हमारे साथ हो तो हमारी वाजिब मांग को लेकर साथ धरने पर बैठ जाओं।

उनियारा देवली विधानसभा सीट पर हुई इस अप्रिय घटना पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा आरएएस एसोसिएशन ने गहरा आक्रोश जताते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन,मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल और राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार से मुलाकात कर आरोपी देवली उनियारा निर्दलीय प्रत्याक्षी नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग है। आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने कहा कि अगर आरोपी प्रत्याक्षी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो गुरुवार से प्रदेश के सभी आरएएस अधिकारी पेन डाउन हड़ताल पर चले जाएंगे।

साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से भेंट कर एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने एसडीएम चौधरी को सुरक्षा दिलाने की मांग भी की है. साथ ही मामले में सख्त कार्रवाई की भी मांग की है। एसडीएम को थप्पड़ मारने के प्रकरण को लेकर निर्वाचन विभाग ने भी सख्त रुख अपना लिया है. और संबंधित एसडीएम को इस मामले की एफआईआर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए है। साथ ही मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से हंगामा करने का आरोप को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया हैं।

अब सबकी नजरें इन चुनावों के परिणामों पर टिकी हुई है। देखना है ये परिणाम देश की राजनीति को किस दिशा की ओर ले जाएगी और अगले वर्ष अन्य प्रदेशों के चुनावों को भी किस ओर ले जायेंगी।