Aayushman Card: 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड,कई जगह सर्वर बन रहा परेशानी का सबब

108

Aayushman Card: 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड,कई जगह सर्वर बन रहा परेशानी का सबब

भोपाल। मध्यप्रदेश समेत राजधानी भोपाल में आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गए हैं, लेकिन तकनीकी और डेटा से जुड़ी समस्याएं बुजुर्गों के लिए इसे कठिन बना रही हैं।

प्रदेश के समग्र पोर्टल के अनुसार लगभग 48 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनना हैं, पर अभी तक 1.13 लाख ही कार्ड बन पाए हैं। हालांकि इस संबंध में आयुष्मान भारत योजना के अधिकारियों का कहना है कि जो समस्याएं आ रही हैं, उनके लिए विकल्प भी मौजूद हैं लेकिन लोगों को जानकारी नहीं है। इस इसके लिए घर-घर अभियान चलाएंगे। बुजुर्ग अपने समग्र और आधार का डेटा मिलान कराकर घर बैठे भी आॅनलाइन कार्ड बनवा सकते हैं।

_0 सर्वर के कारण आ रही दिक्कतें_
समस्या: सर्वर धीमा होने के कारण कार्ड बनाने की प्रक्रिया बीच में रुक जाती है, जिससे लोगों को घंटों तक कतार में लगकर इंतजार करना पड़ता है। धीमी प्रगति का कारण तकनीकी खामियां, डेटा मिलान की समस्याएं और ई-केवाईसी संबंधित बाधाएं हैं। समग्र पोर्टल के डेटा और आधार कार्ड के डेटा में नाम, उम्र, पता और अन्य जानकारियों का मिलान न होना बड़ी समस्या है। इसके कारण पहचान की पुष्टि नहीं हो पा रही।