भोपाल रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी मेडिकल सुविधा बंद, टेंडर हो चुका है खत्म

60

भोपाल रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी मेडिकल सुविधा बंद, टेंडर हो चुका है खत्म

 

भोपाल। भोपाल स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की अब किसी प्रकार की मेडिकल सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। क्यूंकि स्टेशन पर लगभग 3 महीने से इमरजेंसी मेडिकल रूम बंद पड़ा है। इसका टेंडर खत्म हो चुका है। इमरजेंसी मेडिकल रूम की व्यवस्था मध्य रेलवे एवं डिवीजन रेलवे हॉस्पिटल की ओर से की गई थी। दरअसल भोपाल स्टेशन पर रोजाना 100 से अधिक गुजरती हैँ, इनमें 25 से 30000 यात्री सफर करते हैं। ऐसे में भोपाल स्टेशन पर गंभीर बीमारी, खांसी-जुखाम समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी दवाएं लेने के लिए रोजाना लगभग 100 लोग पहुंचते थे। मेडिकल रूम की व्यवस्था होने से हार्ट अटैक जैसी स्थिति में मरीज को प्रारंभिक इलाज देकर अस्पताल भेज दिया जाता था। लेकिन, इमरजेंसी मेडिकल रूम बंद होने से अब यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

*0 एक किमी दूर रेलवे अस्पताल* 

ऐसे में किसी प्रकार की इमरजेंसी आने पर निशातपुरा रेलवे अस्पताल से डॉक्टरों को बुलाना पड़ रहा है। रेलवे अस्पताल से भोपाल स्टेशन पहुंचने में डॉक्टरों को आधे घंटे से अधिक का समय लगता है। बता दें कि प्लेंटफार्म-1 की ओर करीब एक किलोमीटर दूर ही मेडिकल हेल्प मिल सकती है।

*0 गनीमत रही* 

वहीं, प्लेटफार्म 6 की ओर मरीज यात्रियों को इलाज करवाने के लिए हमीदिया या शाकिर अली गैस राहत अस्पताल भेजना पड़ता है। गनीमत रही की पिछले तीन महीने में किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है, लेकिन यात्रियों के साथ खतरा बना हुआ है।