Wood Mafia Active : अवैध लकड़ी परिवहन पर ट्राले को बगैर कार्रवाई के छोड़ा, वन अधिकारियों की मिलीभगत के संकेत!
Indore : छिंदवाड़ा से बबूल की लकड़ी लेकर आया लकड़ी का ट्राला मंडी में लकड़ी खाली करने के बाद उसी टीपी पर अवैध तरीके से इंदौर से सांवेर स्थित सुनील परमार की आरा मशीन पर पहुंच गया। वहां से उसमें अवैध लकड़ी रखी गई। इसी दौरान सीसीएफ उड़नदस्ता प्रभारी कोसांबी झा टीम के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने ट्राले को वहीं पकड़ लिया। इस मामले में प्रतिवेदन तैयार कर आला अधिकारियों को सौंप दिया।
वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, नियमों के अनुसार ट्राला आरा मशीन और अवैध लकड़ी को भी सील किया जाना चाहिए था। लेकिन, अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से लकड़ी माफिया अपनी गतिविधियों को बेधड़क अंजाम दे रहा हैं। सांवेर में ट्राले को अवैध रूप से भरी जा रही लकड़ी के साथ पकड़ा गया था, जिसका पंचनामा और वीडियो भी बनाया गया, लेकिन इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की गई।
सीसीएफ उड़नदस्ता प्रभारी कोसांबी झा ने जानकारी दी कि उड़नदस्ता मौके पर गया, वहां कार्रवाई करते हुए लिखित प्रतिवेदन बनाया। इसके बारे में सभी अधिकारियों को सूचित भी कर दिया गया है।
देपालपुर तहसील के चांदनखेड़ी क्षेत्र में सलीम की आरा मशीन पर भी अवैध लकड़ी का माल मिलने की सूचना मिली थी। लेकिन, कार्रवाई नहीं की गई। इन घटनाओं ने यह स्पष्ट हो गया कि अवैध लकड़ी के कारोबार पर नियंत्रण करने के लिए वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता और न ऐसे मामलों में गंभीरता बरतता है।