भोपाल में 3 दिवसीय International बोनसाई कार्यशाला और प्रदर्शनी का शुभारंभ कल

102

भोपाल में 3 दिवसीय International बोनसाई कार्यशाला और प्रदर्शनी का शुभारंभ कल

भोपाल. लेक सिटी बोनसाई एसोसिएशन भोपाल के तत्वावधान में इस साल भी शहर में तीन दिवसीय International बोनसाई कार्यशाला एवं प्रदर्शन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ कल यानी 15 नवंबर को किया जाएगा। शुक्रवार शाम चार बजे लिंक रोड एक स्थित शासकीय गुलाब उद्यान में उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सहकारिता व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में यह आयोजन होगा।

इसमें विशिष्ट अतिथि उद्यानिकी विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन रहेंगे। एसोसिएशन के फाउंडर प्रेसीडेंट अरून्धती तिवारी, चेयरपर्सन आईएएस मनीष श्रीवास्तव और अध्यक्ष जेएस बिन्द्रा के अनुसार इस प्रदर्शन में 400 से अधिक बोनसाई वृक्षों की अनूठी प्रतिकृतियां देखने को मिलेंगी। यह आयोजन 15 से 17 नवंबर तक आयोजित होगा। उद्घाटन अवसर के बाद शनिवार और रविवार को प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक आमजनों के लिए खुली रहेगी।