Dirt in Silver Mall : सिल्वर मॉल के तलघर में गंदगी का ढेर मिला, नगर निगम ने ठोका ₹1.40 लाख का चालान!

210

Dirt in Silver Mall : सिल्वर मॉल के तलघर में गंदगी का ढेर मिला, नगर निगम ने ठोका ₹1.40 लाख का चालान!

स्वच्छता के प्रभारी अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा को भ्रमण के दौरान तलघर में यह ढेर नजर आया!

Indore : नगर निगम ने आरएनटी मार्ग स्थित सिल्वर मॉल के तलघर में गंदगी का ढेर मिलने पर चालान बनाने की कार्रवाई की गई। इस माल की प्रबंध समिति से ₹1.40 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने सभी अपर आयुक्त को सुबह के समय पर उन्हें आवंटित किए गए जोनल कार्यालय के क्षेत्र में भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है।

स्वच्छता के प्रभारी अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा स्वयं भी सुबह से दौरा करते हुए हर स्थान पर स्थिति का आकलन करते हैं। आज सुबह अपने दौरे के दौरान मिश्रा सिल्वर मॉल में पहुंच गए। वहां पर उन्हें तलघर में कचरे का ढेर नजर आया। इस पर मिश्रा ने नेहरू स्टेडियम जोनल कार्यालय के सीएसआई कर्मेंद्र को भारी जुर्माना करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2024 11 14 at 20.02.50

इस तारतम्य में सिल्वर मॉल के सोसायटी मैनेजर पर ₹1.05 लाख का स्पॉट फाइन किया। एक अन्य मामले में ₹35 हजार के स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई। इस तरह से कुल ₹1.40 लाख के सपोर्ट फाइन की कार्रवाई की गई। इंदौर की पहचान स्वच्छता को कायम रखने की दिशा में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में सारे शहर में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एक तरफ नगर निगम द्वारा जहां ठोस अपशिष्ट के संग्रहण के कार्य को मुस्तैदी के साथ किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।