Groom Stabbed Sword : दूल्हे ने घोड़ी से उतरकर डीजे वाले को तलवार मारी, गिरफ्तार किया!

648

Groom Stabbed Sword : दूल्हे ने घोड़ी से उतरकर डीजे वाले को तलवार मारी, गिरफ्तार किया!

गड्ढा आने पर बारात में डीजे आगे नहीं ले जाने पर विवाद हुआ!

Indore : दुल्हन के घर पहुंचने से पहले दूल्हे को हवालात में जाना पड़ा। बारात में डीजे आगे नहीं बजाने की बात पर उसने घोड़ी से उतरकर युवक को तलवार मार दी थी। घटना के बाद बैंड वालों के साथ आए कर्मचारी भाग निकले।
घटना स्थल से मात्र दो सौ मीटर दूर ही दुल्हन का घर था। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। डीजे संचालक अभिषेक पिता राजेन्द्र मौर्य ने दूल्हे राहुल पिता सीताराम और उसके साथियों की शिकायत करते हुए बताया कि आरोपी ने कुशवाह नगर से नंदबाग तक डीजे किया था। दोपहर 3 बजे बारात गली नंबर 12 में पहुंची।

यहां नर्मदा लाइन का गड्ढा होने से मैंने दूल्हे के भाई को गाड़ी आगे ले जाने से मना कर दिया। इसी बात पर दूल्हे के भाई से कहा-सुनी हो गई। तब दूल्हे ने घोड़ी से उतरकर गुस्से में सिर पर तलवार मार दी। जब पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची तो बाराती और दूल्हे के परिजनों ने बहस की। उन्होंने कहा कि शादी के बाद आरोपी को पेश कर दिया जाएगा। बुधवार को आरोपी थाने पहुंचा, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

ससुराल पक्ष में घबराहट

दूल्हे द्वारा मारपीट करने की जानकारी ससुराल पक्ष को लगी तो वे घबरा गए। दूल्हे के स्वागत की तैयारी छोड़कर वे उसके परिजनों से मिले। ससुराल वाले ने पुलिस से फेरे कराने को लेकर गुहार लगाई, तब जाकर फेरे हुए।