ACB Trap: 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते SDM रंगे हाथों गिरफ्तार

208

ACB Trap: 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते SDM रंगे हाथों गिरफ्तार

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की लगातार कार्रवाई जारी है. आज फिर बेमेतरा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साजा SDM को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी तुकाराम पटेल की शिकायत पर साजा SDM टेकराम माहेश्वरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, SDM टेकराम माहेश्वरी ने जमीन डायवर्सन करने के नाम पर तुकाराम पटेल से 1 लाख रुपए की मांग की थी. इसके बाद 25 हजार रुपए में मामला तय हुआ था. आज 10 हजार रुपए लेते हुए एसडीएम को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. यह रिश्वत की दूसरी किश्त थी।

बताया गया है कि SDM ने प्रार्थी से जमीन डायवर्सन करने के नाम पर 1 लाख रुपए की डिमांड की थी। जिसके बाद 25 हजार में मामला तय हुआ था. प्रार्थी दीपावली के पहले 10 हजार रुपए दे चुका था और दूसरी किस्त 10 हजार रुपए देने की बात तय हुई थी. आज जब वह ₹10000 की दूसरी किस्त दे रहा था तो SDM को योजनाबद्ध तरीके से रंगे हाथों पकड़ा गया।

SDM के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।