Conditions for Treatment with Ayushman : ‘आधार’ से मोबाइल नंबर और थंब प्रिंट अपडेट नहीं, तो 70 साल वालों को ‘आयुष्मान’ से इलाज में मुश्किल!
Indore : सीएमएचओ डॉ बीएस सैत्या ने जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने आधार से मोबाइल नंबर और थम्ब प्रिन्ट अपडेट कराएं। इसके बिना आयुष्मान कार्ड से इलाज की सुविधा प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM JAY) का विस्तार करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को हर साल 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इससे उन्हें आर्थिक चिंताओं से मुक्त करते हुए एक स्वस्थ और सम्मानपूर्ण जीवन जीने में सहायता मिल सके।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM JAY) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने की मंजूरी दी है। 29 अक्टूबर 2024 को। योजना की शुरुआत हो चुकी है। योजना के लिए पात्रता का निर्धारण केवल आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर ही किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड एवं समग्र फैमिली आईडी की आवश्यकता होगी।
पात्र वरिष्ठ नागरिकों को AB PM JAY के तहत एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जा रहा है। जो वरिष्ठ नागरिक 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं। इनके परिवार पहले से ही AB PM-JAY के तहत कवर है, उन्हें अपने लिए अतिरिक्त 15 लाख तक की वार्षिक टॉप-अप कवरेज मिलेगी। इसे वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों (जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं) के साथ साझा नहीं करेंगे।
70 वर्ष और उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को पारिवारिक आधार पर 25 लाख तक की वार्षिक कवरेज मिलेगी। जो वरिष्ठ नागरिक 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं और केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (CGHS), पूर्व सैनिक अंशादायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), आयुष्मान सेंट्रल आर्ल्ड पुलिस फोर्स (CAPF) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, वे अपनी मौजूदा पोजना पा AB PM-JAY में से किसी एक को चुन सकते है। योजना चयन करने का विकल्प एक बार ही दिया जाएगा।
यह स्पष्ट किया गया है कि 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वे वरिष्ठ नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं या कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) योजना के अंतर्गत आते हैं, वे भी AB PM-JAY के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे।
Also Read: ACB Trap: 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते SDM रंगे हाथों गिरफ्तार