Gambling Caught: खजुराहो के होटल में जुआ पकड़ा,20 लाख रुपए नगद, 4 लग्जरी वाहन, 13 मोबाइल फोन समेत एक करोड़ की संपत्ति जप्त, UP के सपा नेता सहित 18 गिरफ़्तार

369
Gambling Caught

Gambling Caught: खजुराहो के होटल में जुआ पकड़ा,20 लाख रुपए नगद, 4 लग्जरी वाहन, 13 मोबाइल फोन समेत एक करोड़ की संपत्ति जप्त, UP के सपा नेता सहित 18 गिरफ़्तार

उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर, औरैया, हमीरपुर, महोबा सहित छतरपुर के 18 जुवारी गिरफ्तार

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। कल रात्रि में खजुराहो के एक होटल में जुए के संचालन होने की सूचना प्राप्त हुई। अनुभाग नौगांव व खजुराहो से संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई। राजपत्रित पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भेष बदलकर होटल में विधिवत भ्रमण किया। होटल के हॉल में जुआ चल रहा था। पुलिस बल द्वारा घेराव कर सभी जुआरियों को पकड़ा गया। जुआ के फड़ व हार जीत का दाव लगाकर खेल रहे जुवारियों के पास से 20 लाख रुपए नगद राशि एवं ताश की गड्डियां बरामद की गई। साथ ही आरोपियों के पास से प्रयुक्त वाहन दो टोयोटा इनोवा, ह्युंडई अल्काजार, वेन्यू एवं 13 मोबाइल फोन एप्पल, सैमसंग वनप्लस इत्यादि कंपनियां के बरामद किए गए।

WhatsApp Image 2024 11 15 at 16.18.31

Also Read: Carts Loaded with Wood Caught : वन विभाग ने लकड़ी के गुटकों से भरी 2 गाड़ियां पकड़कर 2 दो लकड़ी तस्करों को भी पकड़ा!

20 लाख रुपए नगद राशि, चार लग्जरी वाहन, 13 मोबाइल फोन कुल संपत्ति करीब एक करोड रुपए से अधिक जप्त कर जुआ खेल रहे उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर, औरैया, हमीरपुर, महोबा सहित छतरपुर जिले के 18 जुंवारी-

1. फारुख खान उर्फ वीरू पठान पिता जमालुद्दीन निवासी विद्याधर कॉलोनी खजुराहो जिला छतरपुर
2. अरविंद गुप्ता पिता धर्मराज निवासी पदरी सुमेरपुर जिला हमीरपुर
3. सत्येंद्र सिंह पिता सुखदेव निवासी पचखुरा जिला हमीरपुर
4. मुकेश रजक पिता किशनलाल निवासी गढ़ी मलहरा जिला छतरपुर
5. सत्यम शर्मा पिता रामबाबू निवासी सिकंदरा जिला कानपुर
6. पूरन कुमार पांडे पिता माता प्रसाद निवासी औरैया
7. शैलेंद्र पुरोहित पिता हरनारायण निवासी महोबा
8. शंकर चौरसिया पिता गोपाल निवासी महोबा
9. मो. हलीम पिता अब्दुल कयूम निवासी बारीगढ़ जिला छतरपुर
10. दुर्ग विजय यादव पिता प्रदुम्न यादव निवासी यशोदा नगर महोबा
11. जगदीश वर्मा पिता कैलाश चंद्र निवासी श्रीनगर जिला महोबा
12. पिंकू पिता जफर हुसैन निवासी चितेपुरा चरखारी जिला महोबा
13. मोहम्मद नसीम पिता नूर मोहम्मद मंजूर नगर खजुराहो
14. छत्रपाल यादव पिता स्वामीदीन यादव निवासी गांधीनगर महोबा
15. पवन कुमार पिता राम मनोहर निवासी भरुआ सुमेरपुर जिला हमीरपुर
16. बालकरण पिता ब्रह्मा प्रसाद वर्मा निवासी मवईजार जिला हमीरपुर
17. हर्षवर्धन गुप्ता पिता महेश निवासी श्रीनगर जिला महोबा
18. बसंत कुमार लोधी पिता मैयादीन निवासी चरखारी जिला महोबा को अभिरक्षा में लेकर थाना खजुराहो में जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है। विवेचना कार्यवाही जारी है।

Also Read: 5 Flights Cost ₹450 Cr : जबलपुर से सिर्फ 5 फ्लाइट्स, तो एयरपोर्ट के विस्तार पर ₹450 करोड़ का खर्च क्यों?

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरपालपुर निरीक्षक पुष्पक शर्मा, थाना प्रभारी खजुराहो उप निरीक्षक अतुल दीक्षित, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप, प्रधान आरक्षक राकेश आरक्षक कमल सिंह सेंगर, धीरेंद्र राजावत, सूरज यादव, शैलेश सिंह, पुष्पेंद्र राजावत, अनिल, रंधौर यादव, संदीप, सोनू यादव, जयराम, सौरभ तिवारी एवं अनुभाग नौगांव व खजुराहो से गठित पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।

Also Read: Conditions for Treatment with Ayushman : ‘आधार’ से मोबाइल नंबर और थंब प्रिंट अपडेट नहीं, तो 70 साल वालों को ‘आयुष्मान’ से इलाज में मुश्किल!