Theft in Mobile Shop: मोबाइल की दुकान पर चोरों का धावा, दीवार तोड़कर 4 लाख से अधिक के मोबाइल और एक्सेसरीज चोरी, चोरों के चेहरे CCTV में कैद

68
Theft in Mobile Shop

Theft in Mobile Shop: मोबाइल की दुकान पर चोरों का धावा, दीवार तोड़कर 4 लाख से अधिक के मोबाइल और एक्सेसरीज चोरी, चोरों के चेहरे CCTV में कैद

भिंड: भिंड के मेहगांव कस्बे में बीती रात चोरों ने एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाया और चार लाख से अधिक के ब्रांड न्यू मोबाइल, एसेसरीज, रिपेयरिंग के लिए रखे हुए पुराने मोबाइल और रेडीमेड कपड़े चोरी कर लिए है। चोरी की वारदात ओर चोरों के चेहरे दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार मेहगांव की पचेरा रोड पर रहने वाले मनोज प्रजापति और दिलीप प्रजापति की गांधी रोड पर मोबाइल और रेडीमेड कपड़ों की शॉप है। बीती रात चोर 2:00 बजे के लगभग दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में रखें 15 नए मोबाइल और एक दर्जन रिपेयरिंग के लिए रखे हुए मोबाइल और कपड़े लेकर फरार हो गए। सुबह जब दोनों भाई दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने दुकान की टूटी हुई दीवाल ओर शोकेस में लगे हुए मोबाइल गायब देख तो उनकी समझ में आ गया दुकान में चोरी हो चुकी है।

Also Read: Tragic Road Accident: उत्तराखंड के देहरादून में इनोवा कार हादसे में 3 युवतियों सहित 6 युवाओं की दर्दनाक मौत, हादसे का वीडियो आया सामने!

हालांकि चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें चोरों ने जैसे ही सीसीटीवी को देखा तो उसका एंगल तुरंत घुमा दिया लेकिन तब तक चोरों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हो चुके थे।

चोरी की सूचना मेहगांव थाना पुलिस को दी। पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर मामले की तफसीश शुरू कर दी है।

देखिए चोरों के चेहरे CCTV में कैद-

चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें चोरों के चेहरे साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। तीन साल पहले भी 2021 में दीवाल तोड़कर इसी दुकान से पहले भी लाखों रुपए के मोबाइल चोरी हुए थे जिनका आज तक पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है, और आज फिर एक बार इसी दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को फिर अंजाम दिया है।

Also Read: मलय श्रीवास्तव इसी माह हो रहे हैं रिटायर, 93 बैच के IAS अनुपम राजन CS वेतनमान में होंगे पदोन्नत

अब देखना होगा पुलिस इस बार सीसीटीवी में चोरों के चेहरे रिकॉर्ड होने के बाद चोरों को कब तक पकड़ती है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, मनोज प्रजापति (पीड़ित मोबाइल दुकानदार)-