Additional Coaches Will be Installed : इंदौर से चलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों में ज्यादा कोच की सुविधा 30 नवंबर तक मिलेगी!

कब किस ट्रेन में ज्यादा कोच लगेंगे, यह लिस्ट भी रेलवे ने जारी की गई!

99

Additional Coaches Will be Installed : इंदौर से चलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों में ज्यादा कोच की सुविधा 30 नवंबर तक मिलेगी!

Indore : यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर से चलने वाली 12 ट्रेनों में ट्रेनों में वेटिंग कम करने के लिए अतिरिक्त कोच लगाना तय किया गया है। इससे यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा करने में आसानी होगी। लगाए जाने वाले अतिरिक्त कोच में एसी कोच के साथ स्लीपर भी शामिल हैं। ये कोच 30 नवंबर तक अलग-अलग दिनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे। दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्रियों को भी ये सुविधा मिलेगी। साथ ही महाराष्ट्र और राजस्थान रूट की ट्रेनों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

शुक्रवार 15 नवंबर यह सुविधा शुरू से शुरू कर दी गईं, जो 29 नवंबर तक इंदौर से चलने वाली इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस (20957) और 16 से 30 नवंबर तक नई दिल्ली से चलने वाली नई दिल्ली इंदौर एक्सप्रेस (20958) में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच के साथ मिलेगी।

 

तय की गई ट्रेनों में कई प्रमुख ट्रेनें

 

● 26 नवंबर को इंदौर से चलने वाली इंदौर कोचवेली एक्सप्रेस (20932) में और 22 और 29 नवंबर को कोचवेली से चलने वाली इंदौर एक्सप्रेस (20931) के थर्ड एसी में एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

● 17 एवं 24 नवंबर को इंदौर से चलने वाली इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस (19337) में और 18 व 25 नवंबर को दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलने वाली दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर एक्सप्रेस (19338) में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

● 15 से 30 नवंबर तक महू से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस (12919) और 17 नवंबर से 2 दिसंबर तक श्री माता वैष्णो देवी कटरा से महू के लिए चलने वाली (12920) मालवा एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच लगेगा।

● 21 और 28 नवंबर को महू से चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस में और 24 नवंबर व 1 दिसंबर को कामाख्या से महू के लिए चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

● 19 और 26 नवंबर को महू से नागपुर के लिए चलने वाली और 20 नवंबर व 27 नवंबर को नागपुर से महू के लिए चलने वाली नागपुर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

● 15 से 30 दिसंबर तक इंदौर- मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाया जाना शुरू कर दिया गया।

● 18 नवंबर से 3 दिसंबर तक मुंबई सेंट्रल-इंदौर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच।

● 17 नवंबर से 29 दिसंबर तक महू-यशवंतपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच।

● 19 नवंबर से 31 दिसंबर तक यशवंतपुर-महू एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच।

● 15 से 30 नवंबर तक इंदौर-दौंड एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच।

● 16 नवंबर से 1 दिसंबर तक दौंड-इंदौर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच।

● 17 नवंबर से 2 दिसंबर तक इंदौर-असरवा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच।

● 18 नवंबर से 3 दिसंबर तक असरवा-इंदौर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच।

● 26 नवंबर को इंदौर से चलने वाली इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच।

● 27 नवंबर को वेरावल-इंदौर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच।

● 23 और 30 नवंबर को इंदौर- बीकानेर एक्सप्रेस एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच।

● 24 नवंबर और 1 दिसंबर को बीकानेर-इंदौर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच लगेगा।