Accused of Fraud Arrested : ऑनलाइन ठगी का 6 राज्यों से फरार आरोपी पकड़ाया!
Indore : साफ्टवेयर डेवलपर महिला को डिजीटली अरेस्ट करके साढ़े 12 लाख की ठगी करने वाला बदमाश क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। वह 6 राज्यों में वारदात करने के बाद से फरार चल रहा था। आरोपी के एक साथी को कुछ दिन पहले पुलिस ने पकड़ा था। उसी की निशानदेही पर पुलिस आरोपी को पकड़ने तेलंगाना के साइबराबाद पहुंची थी। आरोपी के 111 बैंक खाते सीज कर महिला के 6 लाख रुपए रिफंड कराए हैं।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया को फरियादी ने बताया कि 25 मई को अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने बताया कि मैं फेडेक्स इंटरनेशनल कोरियर अंधेरी ईस्ट मुंबई से राजेश वर्मा बोल रहा हूं। आपके नाम से पार्सल मुंबई से ताईवान के लिए बुक किया गया था। जो कस्टम्स पर रिजेक्ट हो गया। मैंने पार्सल भेजने से मना किया, तो कहा गया कि आप अपने पार्सल का डिटेल नोट करो। फिर कहा कि ताईवान के इस पार्सल में 5 पासपोर्ट, 3 बैंक क्रेडिट कार्ड, 5 किलो कपड़े, 200 ग्राम ड्रग्स और लेपटॉप है, जो 20 मई को भेजा गया था।
फरियादी महिला ने बताया कि आधार कार्ड का नंबर सही बताया गया। कहा कि यह पार्सल आपके आधार कार्ड से भेजा गया था। जब उसने मुझे सही आधार नंबर बताया तो मैं घबरा गई। फिर वह बोला कि आपने नहीं भेजा है, तो किसी ने आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया है। फिर बदमाश ने कॉल को मुंबई की फर्जी साइबर क्राइम में कनेक्ट किया। यहां इंस्पेक्टर बनाकर किसी ने बात की। मैंने उन्हें शिकायत लिखने को कहा तो उसने कहा कि 4 घंटे में मुंबई आ जाओ, नहीं तो ड्रग्स ट्रैफिकिंग का केस लगा देंगे। मैंने इतनी जल्दी आने से मना किया। उसने स्काइप एप के माध्यम से मुझे वीडियोकॉल पर जोड़ा।
फर्जी डीसीपी ने भी धमकाया
उन्होंने फर्जी डीसीपी बालसिंह राजपूत से बात कराई। फर्जी डीसीपी ने आधार कार्ड नम्बर पूछा। फिर कहा कि आपका आधार 3 गैर कानूनी बैंक खातों से लिंक है, जिनका इस्तेमाल मनी लांड्रिंग में होता है। मुझ पर आरोप लगाने लगे कि आपने गैरकानूनी रूप से खाते खुलवा कर मनी लांड्रिंग कर कमीशन लिया है। मैंने मना किया तो कहा ठीक है, आप इनोसेंट हो तो हमें को कॉपरेट करो। हम आपको केस से बाहर निकाल लेंगे।
खाते से रुपए ट्रांसफर कराए
उसने मुझसे पूछा कि आपके कितने बैंक खाते हैं, तो मैंने बताया कि सैलरी एकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में है। खाते में 12 लाख 35 हजार रुपए है। इस पर ठग (आरोपी) ने कहा कि आपको हमारे साइबर पुलिस के खाते में 98% राशि 12,10,307 रुपए ट्रांसफर करें। आपने कमीशन नहीं लिया तो आपके रुपए 15 मिनट में वापस आ जाएंगे। मैंने रुपए ट्रांसफर कर दिए।
कहा गया कि बैंक 3 करोड़ रुपए आए
कुछ देर बाद ठग ने बताया कि आपके खाते में गैरकानूनी रूप से 3 करोड़ रुपए आए हैं। जब मैंने मना किया तो कहा कि आपको स्टेटमेंट में नहीं दिखेगा, क्योंकि हिस्ट्री डिलीट कर दी है। अगले दिन मुझे फिर कॉल आया और कहा कि किसी को कुछ बताया तो नहीं। डर के कारण मैं 2 दिन तक घर से बाहर नहीं निकली। फिर हिम्मत करके पापा को सारी घटना बताई। मेरे पापा ने बताया कि मेरे साथ फ्राड हुआ है। मामले में पुलिस ने पूर्व में पकड़े गए आरोपी आनंद निवासी झालावाड़ की निशानदेही पर आरोपी के कृष्ण कुमार निवासी साइबराबाद (तेलंगाना) को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्यप्रदेश में वारदात करना कबूला।