पुलिस की जिले में अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही – 263 गिरफ्तार – 402 वारन्ट तामील – कॉम्बिंग गश्त करते हुए की धरपकड़
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मन्दसौर । पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में जिले के सभी थाना क्षेत्रों एवं पुलिस चौकियों के संयुक्त दलों द्वारा बीती रविवार रात को कॉम्बिंग गश्त करते हुए धरपकड़ की गई और बड़ी संख्या में अपराधियों को गिरफ्तार किया है वहीं समन्स एवं वारंट तामील भी किये गए ।
पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मोनिटरिंग की और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह सोलंकी ग्रामीण एडिशनल एस पी श्रीमती हेमलता कुरील नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह एवं समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नैतृत्व में कुल 45 पुलिस पार्टियो की गयी कोंबिंग गश्त के दौरान मन्दसौर पुलिस द्वारा
गत रात्री को सर्च ऑपरेशन चलाया गया ।
जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्यवाहियां सम्पादित की गई :- इनमें प्रमुख
1🔸. कुल 146 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किये गये जिनमें थाना कोतवाली- 17 , थाना वायडी नगर- 28, थाना नई आबादी-03, थाना भावगढ- 03, थाना दलोदा- 07, थाना नाहरगढ- 09, थाना पिपलियामंडी- 6, थाना नारायणगढ- 15, थाना मल्हारगढ़- 04, थाना सीतामउ- 21, थाना सुवासरा- 08, थाना शामगढ़- 13, थाना गरोठ- 09, थाना भानपुरा- ३ स्थायी वारन्टियो को गिर. किया गया
2. 🔸इसी प्रकार जिले में कार्यवाही के दौरान कुल 112 गिरफ्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ की गई जो थाने अनुसार है- थाना कोतवाली- 18, थाना वायडी नगर- 9, थाना भावगढ- 10, थाना अफजलपुर-02, थाना नाहरगढ-4, थाना दलौदा- 5, थाना पिपलियामंडी- 4, थाना नारायणगढ़- 10, थाना मल्हाडरगढ- 6, थाना सीतामऊ- 1, थाना सुवासरा- 4, थाना शामगढ़- 9, थाना गरोठ- 10, थाना भानपुरा-16, थाना गांधीसागर- 4 को गिर. किया गया ।
3.🔸 कॉम्बिंग गश्ति के दौरान मंदसौर पुलिस के थाना व्हाय.डी.नगर द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट में विगत 6 माह से फरार आरोपी यासीन पिता युसूफ खान निवासी अमरपुरा उज्जैन, थाना नई आबादी द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट में वर्ष 2023 से फरार अशोक पिता पेमा राम विश्नोई उम्र 21 वर्ष निवासी कोशाना थाना पीपाड जिला जोधपूर राजस्थान, एवं थाना मल्हारगढ में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में वर्ष 2023 से फरार आरोपी महिपाल सिंह पिता कालू सिंह शक्तावत उम्र 40 वर्ष निवासी मुन्देडी थाना पिपलियामण्डी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
4.🔸 कॉम्बिंग गश्त0 के दौरान मंदसौर पुलिस के थाना सीतामऊ द्वारा ईनामी उद्घोषित बदमाश यासीन पिता आलम खान निवासी गोपालपुरा की पूर्व में मृत्यु होना पाया गया जिसकी तस्दीक उपरान्त मृत्यु प्रमाणपत्र प्राप्त कर तामील किया गया ।
5.🔸 कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के कुल 29 प्रकरणों में 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 209.54 लीटर कुल कीमती 46594 रू की अवैध शराब जप्त की गई ।
6. 🔸कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा अन्य अपराधों जैसे मोटरव्ही्कल एक्ट , एमवी एक्ट, जुआ सट्टा, अवैध शराब जैसे अपराधों पर प्रभावी अंकूश लगाये जाने हेतु कार्यवाही हेतु संभावीत ठिकानो पर सर्चिंग की गई ।
7.🔸 कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा धारा 151 के अंतर्गत 04 प्रकरणों में 08 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने कहा कि पुलिस टीमों द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध इस प्रकार की प्रभावी कार्यवाही जिले में लगातार जारी रहेगी ।