Land Acquisition : जबरन ‘मल्टी लॉजिस्टिक पार्क’ के लिए 62 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित, किसानों का विरोध!

226
Land Acquisition

Land Acquisition : जबरन ‘मल्टी लॉजिस्टिक पार्क’ के लिए 62 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित, किसानों का विरोध!

किसानों ने कहा, हमें प्रति ₹1 करोड़ मुआवजा चाहिए, नेता प्रतिपक्ष ने किसानों के पक्ष में पोस्ट की!

Indore : केंद्र सरकार का सबसे बड़ा मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-1 में बनने जा रहा है। इसके लिए 62 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। इस भूमि की कीमत को लेकर किसानों और सरकार के बीच विवाद है। किसान 1 करोड़ रुपए प्रति हेक्टेयर कीमत मांग रहे हैं, पर सरकार 80 लाख देने को राजी है। इस बीच प्रशासन ने जबरन भूमि अधिग्रहण शुरू कर दिया।

WhatsApp Image 2024 11 18 at 19.42.09

सोमवार सुबह जिला प्रशासन का अमला प्रस्तावित भूमि पर पहुंचा। किसानों ने इसका विरोध किया और परिजनों को खेतों में बैठा दिया। लेकिन, अमले के साथ गई पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में ले लिया। कांग्रेस ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करके इसका विरोध किया और कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है।

Also Read: Silent Heart Attack: शादी के ही दिन डांस करते-करते दूल्हा गिरा और फिर उठा ही नहीं 

शासन कम मुआवजा दे रहा

भूमि के मालिक किसानों का आरोप है कि हमसे जमीन सस्ते दामों पर ली जा रही है। प्रशासन ने हमारी जमीनों का रेट 80 लाख प्रति हेक्टेयर तय किया है, ये काफी कम है। किसान 1 करोड़ प्रति हेक्टेयर चाहते हैं। इसके लिए किसानों ने हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई है। जिसकी सुनवाई 2 दिसंबर को है। लेकिन, प्रशासन जमीन पर कब्जा करने पहुंचा गया। इसका लोगों ने विरोध किया।

 

प्रशासन के पहुंचते ही किसान बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और विरोध करने लगे। लेकिन, प्रशासन के अमले ने जमीन को समतल करने का काम शुरू करके चारों तरफ तार फेंसिंग शुरू करवा दी। 5 बुलडोजर से खेतों को समतल करने का काम किया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जमीन देखी और इसका नाप-तौल किया।

Also Read: SPS Officers Transfer: राज्य पुलिस सेवा के 2 अधिकारियों के तबादले, संदीप भूरिया बने ASP नरसिंहपुर 

यहां लॉजिस्टिक पार्क बनने से ये फायदा

शासन ने लगभग 62 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया है। जिस पर आज अधिकारी एमपीआईडीसी को कब्जा दिलाने पहुंचे थे। मल्टी लॉजिस्टिक पार्क के बनने के बाद पीथमपुर से सीधे विदेशों तक माल का परिवहन किया जा सकेगा। लाजिस्टिक पार्क के नजदीक से ही दाहोद इंदौर रेल लाइन का काम भी प्रगति पर है।