MLA Manoj Chawala Acquitted: MP-MLA कोर्ट का फैसला, यूरिया लूट कांड मामले में विधायक मनोज चावला सहित सभी आरोपी बरी! 

265
MLA Manoj Chawala Acquitted

MLA Manoj Chawala Acquitted: MP-MLA कोर्ट का फैसला, यूरिया लूट कांड मामले में विधायक मनोज चावला सहित सभी आरोपी बरी! 

Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के बहुचर्चित मामले यूरिया खाद लूट मामले में न्यायालय ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है।

Also Read: IAS K Sanjay Murti: 1989 बैच के IAS अधिकारी संजय मूर्ति भारत के नए CAG नियुक्त

IMG 20241119 WA0017

10 नवम्बर 2022 को आलोट में हुए जिस जिस यूरिया लूटकांड के दबाव में गोदाम प्रभारी ने उसी गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। स्थिति नियंत्रित नहीं कर पाने के कारण एसडीएम और टीआई पर गाज गिरी थी। इसके साथ ही मुख्य आरोपी तत्कालीन कांग्रेस विधायक मनोज चावला फरार हो गए थे बाद में उन्हें जेल जाना पड़ा था। उस यूरिया लूटकांड में कोई भी व्यक्ति दोषी नहीं पाया गया है। सोमवार को इंदौर की एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक मनोज चावला सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया है।

Also Read: RBI Governor’s Tenure Extension: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को एक साल के लिए कार्यकाल विस्तार मिलने की संभावना

मामले के ठीक 2 वर्ष और 8 दिन बाद सोमवार को इंदौर की एमपी एमएलए कोर्ट ने फैसला सुनाया है। यूरिया लूटकांड के सभी 5 आरोपियों पूर्व विधायक मनोज चावला, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट योगेन्द्र सिंह जादौन, किसान नाहर सिंह निवासी गरड़ा, बालूसिंह निवासी निपानिया राजगुरु तथा तंवरसिंह निवासी हनुमंतिया को बरी कर दिया है।

क्या था पूरा मामला

10 नवम्बर 2022 को ताल रोड़ स्थित खाद बिक्री केंद्र सरकारी गोदाम के बाहर किसान यूरिया के लिए लाइन में लगे हुए थे। सर्वर डाउन होने की वजह से पीओएस मशीन नहीं चल रही थी। किसानों को परेशान देख वहां पहुंचे तत्कालीन विधायक मनोज चावला ने शटर उठाकर गोदाम खोल दिया था। फिर किसानों ने खुद गोदाम से यूरिया की बोरियां उठाकर बाहर निकाली थी और कुछ किसान बगैर इंट्री करवाए ही खाद ले गये थे। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था और रतलाम से एसपी-कलेक्टर आलोट पंहुचे थे तथा गोदाम प्रभारी भगतराम यदू से चावला सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।

Also Read: Pingla Tiger Reserve: गुरू घासीदास-तमोर पिंगला बना देश का 56वां टाइगर रिजर्व, छत्तीसगढ़ के CM साय ने PM मोदी के प्रति जताया आभार