Pre-Board Exams : प्री-बोर्ड परीक्षाएं टेक-होम के रूप में संचालित होगी

1009
MP School Open

Bhopal : स्कूली शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने आज कोरोना के संबंध में जारी गृह विभाग के दिशा निर्देशों के परिपालन में स्कूल और परीक्षाओं संबंधी निर्देश जारी किए। माह जनवरी में शासकीय विद्यालयों में आयोजित होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाएं टेक-होम के रूप में संचालित होगी।

विद्यार्थी विद्यालयों से प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करेंगे एवं निर्धारित समय सीमा में विद्यालयों में उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। ये दिशा निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे तथा आगामी आदेश तक रहेंगे।                              IMG 20220114 WA0081 1

शिक्षा विभाग के लिए जारी निर्देशों के मुताबिक पहली कक्षा पहली से 12वीं तक के सभी स्कूल और हॉस्टल 31 जनवरी तक पूरी तरह बंद रहेंगे। विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था यथासंभव की जाएगी। सभी शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ विद्यालयों में नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे।