Fake Police: नकली पुलिसकर्मी को असली पुलिस ने किया गिरफ्तार, लोगों के साथ कर रहा था धोखाधड़ी
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां नकली पुलिसवाले को असली ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि नकली पुलिसकर्मी की पोल उस वक्त खुल गई जब वह लोगों को डरा-धमका कर पैसे मांग रहा था।
Also Read: Passenger Has Two Passports : एयरपोर्ट पर युवक गिरफ्तार, अलग-अलग नाम के दो पासपोर्ट मिले!
उक्त Fake Police का नाम आनंद सेन है और उसके संबंध छतरपुर से भी रहे हैं। छतरपुर से भी आरोपी आनंद सेन के खिलाफ शिकायत मिली है। वह (Fake Police) अशोका गार्डन क्षेत्र का निवासी है। आरोपी के खिलाफ आरोप है कि वह वहां भी नकली पुलिसकर्मी बनकर लोगों को डराता और वसूली करता था।
पुलिस ने आरोपी के खातों की जांच शुरू कर दी है और यह भी पता चला है कि उसके पास विभिन्न प्रकार की वर्दी मौजूद हैं। एमपी नगर पुलिस ने सूचना पर एक नकली पुलिस वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह फर्जी पुलिस वाला हैl फर्जी पुलिस वाला आरोपी आनंद सेन को एमपी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Also Read: Muslim Shops Were Closed : स्वदेशी मेले से मुस्लिम दुकानदारों की दुकानें बंद करवाई!
पुलिस ने पकड़ा तो वह गिड़गिड़ाता हुआ बोला कि मैं नकली पुलिस वाला हूं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी मिली है कि छतरपुर में भी उक्त नकली पुलिस वाले की शिकायत प्राप्त हुई है। आरोपी आनंद सेन के खातों की जानकारी जांच कर रही है। आरोपी पुलिस की गाड़ी देखकर उसके आसपास खड़े होकर फोटो खिंचवा लेता था एवं लोगों को डरा धमका कर पैसे की मांग करता था आरोपी के पास अनेक तरह की वर्दी मिली है। आरोपी का नाम आनंद सिंह और वर्तमान निवासी अशोका गार्डन क्षेत्र बता रहा है।
Also Read: Trouble With Liquor Shop : बंगाली चौराहा की शराब दुकान से लोग परेशान, जनसुनवाई में शिकायत!