Ujjain MP: 9 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा महाकाल अन्नक्षेत्र का भवन, भूमि पूजन सम्पन्न

828

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Ujjain MP: श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के द्वारा चलाये जाने वाले नि:शुल्क अन्नक्षेत्र का नवीन भवन इंटरप्रीटेशन सेन्टर एवं नवीन पार्किंग स्थल के समीप नौ करोड़ रुपये की लागत से 50 हजार वर्गफीट में दो मंजिला अन्नक्षेत्र भवन का निर्माण होगा। अन्नक्षेत्र भवन के निर्माण का भूमि पूजन मकर संक्रान्ति पर्व पर 14 जनवरी को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, पुजारी पं.प्रदीप गुरू की प्रेरणा से इन्दौर के बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउण्डेशन के यजमान श्री विनोद कुमार अग्रवाल एवं श्रीमती नीनादेवी अग्रवाल, कलेक्टर श्री आशीष सिंह की उपस्थिति में विधिवत पूजन-अर्चन के साथ सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन पुजारी श्री प्रदीप गुरू के आचार्यत्व में श्री जगदीश पाठक के नेतृत्व में विधिवत पूजन-अर्चन कर सम्पन्न हुआ।

 

आर्किटेक्ट श्री नितीन श्रीमाली ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के द्वारा संचालित किये जाने वाले नि:शुल्क अन्नक्षेत्र भवन का नवीन भवन निर्माण नौ करोड़ रुपये की लागत से 50 हजार वर्गफीट में दो मंजिला भवन तैयार होगा। प्रथम मंजिल पर लगभग 1500 दर्शनार्थियों को एक बार में एक हॉल में भोजन प्रसादी ग्रहण करने की व्यवस्था होगी। इसी तरह द्वितीय मंजिल पर भी इतने ही दर्शनार्थियों को भोजन प्रसादी ग्रहण करने की व्यवस्था रहेगी। उक्त दोनों भोजन हॉलों का प्रतिहॉल का क्षेत्र 7-7 हजार वर्गफीट में निर्माण किया जायेगा। भवन का फाउण्डेशन इस तरह से निर्माण होगा कि भविष्य में तीसरी मंजिल भी बन सकेगी, ताकि भविष्य में 700-800 श्रद्धालुओं को बैठाकर भोजन प्रसादी वितरित की जा सकेगी। भवन में दो लिफ्ट श्रद्धालुओं के लिये रहेगी और एक लिफ्ट ऊपर और नीचे के किचन को जोड़ने के लिये अलग से लिफ्ट रहेगी। भोजनशाला के दोनों हॉल एयरकूल्ड रहेंगे और वीवीआईपी के 50 व्यक्तियों के लिये अलग से एक हॉल एयर कंडिशन का निर्माण किया जायेगा। श्री महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी श्री प्रदीप गुरू की प्रेरणा से उनके इन्दौर निवासी यजमान श्री विनोद कुमार अग्रवाल की माताश्री श्रीमती चमेलीदेवी की स्मृति में नि:शुल्क अन्नक्षेत्र भवन का निर्माण होगा। दानदाता श्री विनोद कुमार अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीनादेवी अग्रवाल ने चिन्तामन जवासिया स्थित श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित गौशाला पहुंच कर मकर संक्रान्ति के पर्व पर गायों को चारा खिलाकर पुण्यलाभ अर्जित किया। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश धाकड़, मन्दिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार आदि उपस्थित थे।