Controversy in Mauganj : मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण हटाने पर बवाल, पत्थरबाजी के बाद मऊगंज विधायक गिरफ्तार!
Mauganj (Reewa) : जिले के मऊगंज में मंगलवार शाम उस समय अफरा- तफरी मच गई, जब दो पक्षों में पत्थर चलने लगे। बताया गया कि मुस्लिम पक्ष ने मंदिर की जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा कर लिया है। इसे हटवाने पहुंचे बीजेपी विधायक को कलेक्टर ने गिरफ्तार करवाया। इस मुद्दे पर हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के बीच जमकर बवाल हुआ और महादेवन में अफरा-तफरी मच गई। विधायक की गिरफ्तारी के बाद से लोगों में रोष है। देर रात कलेक्टर और एसपी का बयान सामने आया कि अफवाहों पर न दे ध्यान, स्थित नियंत्रण में है।
पूरा मामला मऊगंज जिले के खटखरी में स्थित महादेवन मंदिर के 10 एकड़ जमीन पर बने बाउंड्री वाल का है। हिंदू पक्ष का आरोप है कि मुस्लिम पक्ष के द्वारा मंदिर की जमीन पर बाउंड्री वॉल बना ली। इसी को लेकर हिंदू पक्ष लगातार अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहा था। दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष को कोर्ट से स्टे मिला था, जिस वजह से प्रशासन अतिक्रमण हटाने की मांग पर एक्शन नहीं ले रहा था। मामला इतना बढ़ गया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर बीजेपी और हिंदूवादी नेता संतोष तिवारी ने तीन दिन पहले धरना देना शुरू कर दिया।
दोनों तरफ से पथराव
मंगलवार को बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल भी इस विवाद में शामिल हो गए। उनके कहने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रशासन के मना करने के बाद भी बीजेपी विधायक ने जेसीबी से अतिक्रमण के बाउंड्री वॉल को तोड़ना शुरू करवा दिया। जिससे स्थिति और बिगड़ गई और मुस्लिम पक्ष के लोग डंडे लेकर हमले करने लगे।
विधायक को गिरफ्तार कर वहां से हटाया
दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी, जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंचे एसपी और कलेक्टर ने कमान संभाली और स्थिति को काबू किया। पुलिस ने बीजेपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक प्रदीप पटेल को पुलिस किसी सुरक्षित स्थान पर ले गई है।
विधायक का वीडियो जारी
यहां अभी भी तनाव की स्थिति है। भारी पुलिस बल मुस्तैद है। वही विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि मंदिर परिसर में अतिक्रमण किया गया था। जिसे हटाने के लिए न्यायालय ने आदेश दिया था, लेकिन दो महीने का समय बीतने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा। मुस्लिम समुदाय द्वारा लगातार मंदिर परिसर में गंदगी फेंकी जा रही थी। हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे थे। आज मुझे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्यों किया यह नहीं बता रहे।