Mayor Removes Zonal Incharge : खुले में 12 बार कचरा डालते महिला का वीडियो, फोटो आने पर जुर्माना नहीं लगाने पर महापौर ने जोन प्रभारी को हटाया!

स्वास्थ्य अधिकारी को जाकर करना पड़ा जुर्माना, वीडियो, फोटो भेजने वाले को निगम की और से इनाम!

872

Mayor Removes Zonal Incharge : खुले में 12 बार कचरा डालते महिला का वीडियो, फोटो आने पर जुर्माना नहीं लगाने पर महापौर ने जोन प्रभारी को हटाया!

Ratlam : शहर के सिलावटों के वास में 1 महिला का सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकने का वीडियो और फोटो एक व्यक्ति ने निगम के नम्बर 7471144937 पर भेजा था वह भी एक दो बार नहीं पूरे 12 बार बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह बात महापौर प्रहलाद पटेल तक पहुंची तो उन्होंने लापरवाही के चलते बुधवार को अमृत सागर सफाई जोन प्रभारी तरुण राठौड़ को पद से हटा दिया। उनकी जगह आशीष चौहान को प्रभार सौंपा।

सिलावटों के वास में सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकने वाली महिला की पहचान कर उस पर जुर्माना भी करवाया। इस मामले में खास बात यह रहीं कि महापौर प्रहलाद पटेल ने फोटो वीडियो भेजने वाले को 600 रुपए प्रोत्साहन राशि दी क्योंकि शिकायतकर्ता ने 12 बार शिकायत की थी और एक शिकायत के निगम की और से 50 रुपए शिकायतकर्ता को दिए जाते हैं। इतना ही नहीं महापौर ने पूरे स्वास्थ्य अमले को चेतावनी देते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था में जरा भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह ने क्षेत्र में स्थल पर पंहुचकर महिला पर जुर्माना करते हुए भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं करने के निर्देश दिए।