Caught Smuggling Drugs : एक लाख रुपए से अधिक की ड्रग्स के साथ 2 आरोपी पकड़ाए, 1 फरार!

574

Caught Smuggling Drugs : एक लाख रुपए से अधिक की ड्रग्स के साथ 2 आरोपी पकड़ाए, 1 फरार!

Ratlam : जिले के नामली थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिलनेवाली पर आरोपी प्रेम गिरी (43) पिता अमर गिरी जाति गोस्वामी निवासी ग्राम नयापुरा थाना नामली से 8.66 ग्राम एमडी एवं 5.79 शुगर कुल वजन 14.45 ग्राम मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से जप्त मादक पदार्थ की कीमत 1 लाख 3 हजार रुपए एवं 1 स्कुटी नम्बर MP 43 MD 6056 व मोबाईल जप्त किया गया।

IMG 20241121 WA0031

पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 512/2024 धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध करते हुए आरोपी से पुछताछ करने पर उसने बताया कि मादक पदार्थ स्वयं के पीने के लिए एवं आधा मादक पदार्थ भोला उर्फ राहुल पिता कैलाश सूर्यवंशी निवासी नामली को देने के लिए फरदीन उर्फ अय्यूब निवासी चुपना राजस्थान से लेकर आया था। मामले में पुलिस ने आरोपी भोला उर्फ राहुल (26) पिता कैलाश सूर्यवंशी जाति चर्मकार निवासी वार्ड क्रमांक 6 गढ के पीछे नामली जिला रतलाम को गिरफ्तार किया मामले में फरार आरोपी फरदीन उर्फ अय्यूब निवासी चुपना राजस्थान फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही हैं।

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी नामली विक्रमसिंह चौहान, उप-निरीक्षक सचिन डावर, केके पटेल, गोपाल खराडी, शैलेष ठकराल, दीपक बोरासी, महेन्द्र सिंह, मनोज मुजाल्दे, गोपाल मदारिया, शांतिलाल, कुलदी9प व्यास, मनोहर नागदा एवं सायबर सेल के मनमोहन शर्मा की भूमिका रहीं।