Rehabilitation of Deputy Collector: रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर का होगा पुनर्वास,RERA में बनेंगे मुख्य प्रशासनिक अधिकारी
भोपाल:राज्य प्रशासनिक सेवा के सीनियर स्केल ज्वाइंट कलेक्टर और उससे उपर के वेतनमान के सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर का पुनर्वास करने की तैयारी है। उन्हें भू संपदा विनियामक प्राधिकण मध्यप्रदेश में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात किया जाएगा।
भू संपदा विनियामक प्राधिकरण मध्यप्रदेश के सचिव ने MP भू संपदा विनियामक प्राधिकण में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी के पद पर संविदा नियुक्ति के लिए ऐसे अभ्यर्थियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए है जो मध्यप्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के सीनियर स्केल ज्वाइंट कलेक्टर और उससे उपर के वेतनमान से सेवानिवृत्त हुआ हो और जिनकी आयु एक जुलाई 2024 को 63 वर्ष से अधिक के न हो। हाल ही में सेवानिवृत्त हुए इस स्तर के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की यहां तैनाती की जाएगी। जो भी आवेदन आएंगे उनमें ए प्लस सीआर वाले अधिकारियों और रेरा और उससे जुड़े विभागों में काम कर चुके अनुभवी अधिकारियों को वरीयता दी जाएगी। जो भी यहां जाना चाहते है वे 16 दिसंबर 2024 तक आवेदन जमा करा सकेगें।