‘INTUC’ Meeting : इंदौर में ‘इंटक’ की बैठक में मजदूर विरोधी निर्णयों के खिलाफ प्रस्ताव पारित!

बैठक में प्रदेश के 55 जिलों में इंटक से सम्बद्ध यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया!

34

‘INTUC’ Meeting : इंदौर में ‘इंटक’ की बैठक में मजदूर विरोधी निर्णयों के खिलाफ प्रस्ताव पारित!

Indore : मध्य प्रदेश इंटक की 243 वीं बैठक में न्यूनतम वेतन’ पुनरीक्षण, ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस), नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस), स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा, निजीकरण, ठेका प्रथा, महंगाई, बेरोजगारी, रोजगार का अधिकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों में परिवर्तन और मजदूर विरोधी निर्णयों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए गए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव ने कहा कि केंद्रीय श्रम संगठनों के संयुक्त मोर्चा के आंदोलन में मध्यप्रदेश इंटक की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी।
यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुन्दर यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश के 55 जिलों में इंटक से सम्बद्ध यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया व अपने विचार रखे। प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुन्दर यादव ने अध्यक्षीय उद्बोधन में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ जी संजीव रेड्डी के नेतृत्व में ‘केन्द्रीय श्रम संगठनों के संयुक्त मोर्चा द्वारा मजदूरों की लंबित मांगों को लेकर संचालित आंदोलन को मध्यप्रदेश में पूरी सक्रियता व ताकत के साथ संचालित करने का आह्वान किया है।
यादव ने कहा कि इस संयुक्त आंदोलन को मध्य प्रदेश में पूरी सक्रियता और ताकत के साथ संचालित किया जाएगा। श्री यादव ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को इंटक की स्थापना व इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मध्यप्रदेश इंटक की प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन करने पर इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी के प्रति बैठक में करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त किया गया। बैठक के पूर्व श्रम शिविर के प्रांगण में प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुन्दर यादव ने ध्वज वंदन किया।

IMG 20241125 WA0128
कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वय केके नेमा भोपाल व शेषमणि पांडेय देवास तथा शंकर दयाल शर्मा जबलपुर और विजय सिंह रघुवंशी नागदा ने अपने विचार रखे। बैठक में उपाध्यक्ष अर्जुन लाल निमावत रतलाम, शंकर सिंह तिवारी सतना, मंत्रीगण अरविन्द सोनी रतलाम, डीएस चंद्रावत मंदसौर, सत्यनारायण सोलंकी रतलाम, रामसजीवन शर्मा बुढार, लालचन्द पटेल नेपानगर, दिलीप परमार देवास, अशोक गोस्वामी ग्वालियर, कमलेश श्रीवास्तव झाबुआ, ध्रुव नारायण गुप्ता शहडोल, ज्ञानचंद चौरसिया अनूपपुर, जितेन्द्र रघुवंशी नागदा, जे.सी.मालवीय खरगोन, जी.पी. त्रिपाठी रीवा, जय मूर्ति मिश्रा जबलपुर, बीएस.वर्मा आष्टा, आरआर. पाराशर सागर, डॉ सीएल यादव इन्दौर, मकसूद पठान देवास, गुरमेश्वर प्रसाद शहडोल, राकेश यादव महू, संजय कुमार वोहरा रतलाम आदि उपस्थित थे। इंटक के दिवंगत वरिष्ठ नेता  सर्वश्री शिव कुमार नामदेव शहडोल, विकम सिंह चौहान देवास, धनीराम खोईया ग्वालियर, प्रदेश इंटक के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्व तारासिंह वियोगी जी की पत्नी सुशीला देवी जी के निधन पर दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की।