विक्की कौशल और सारा अली खान आज उज्जैन में शूटिंग करेंगे

936

 

उज्जैन।इंदौर में लुकाछिपी-2 की शूटिंग कर रहे विक्की कौशल और सारा अली खान 15 जनवरी को उज्जैन में भी शूटिंग करेंगे। इसके लिए सारा अली खान ने सुबह महाकाल के दर्शन किये।

मिडिल क्लास फेमेली पर आधारित इस फिल्म में दोनों उज्जैन में घर खरीदने की कवायद करते नजर आएंगे। शूटिंग के लिए भरतपुरी स्थित हाउसिंग बोर्ड के ऑफिस का शूटिंग के लिए चयन किया गया है। फिल्म की यूनिट उज्जैन आ चुकी है। हाउसिंग बोर्ड के ऑफिस को जन आवास योजना, इंदौर का नाम दिया है। यानी इस ऑफिस को फिल्म में इंदौर का ही हिस्सा दिखाया जाएगा।

 

शुक्रवार शाम को यूनिट ने उज्जैन में पहुंचकर सेट तैयार करना शुरू कर दिया है। इसमें हाउसिंग बोर्ड दफ्तर पर फ्लेक्स से नाम बदला गया है। यहां फिल्म के लिए आवास मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें 5.61 लाख रुपए में सपनों का आशियाना खरीदने के बैनर व पोस्टर तैयार किये जा रहे हैं। फिल्म में एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान को मिडिल क्लास फैमिली का बताया गया है। विक्की कौशल योगा टीचर और सारा अली खान टीचर की भूमिका में हैं। फिल्म में दोनों अपना खुद का घर खरीदने की कवायद करते भी नजर आने वाले हैं।