Ujjain MP: आखिर चाइना डोर ने ले ही ली युवती की जान

1155

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Ujjain: उज्जैन में आखिर चाइना डोर ने एक युवती की जान ले ही ली.
इस दर्दनाक घटना में चली गई एक 20 वर्षीय युवती को जान से हाथ धोना पड़ा।

IMG 20220115 WA0033

प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन में आज चायना डोर गला कटने से नेहा आंजना की मौत हो गई. नेहा जगोटी गांव की रहने वाली थी. गाड़ी चला कर अन्य युवती के साथ जीरो पॉइंट ब्रिज पर से जा रही थी. यहां रिश्तेदार के रहती थी.

इससे पूर्व जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी कर चाइना डोर पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया था। व कई जगह दबिश देकर पुलिस ने चाइना डोर पकड़ी उसके बाद भी लोगों ने चाइना डोर से पतंग उड़ाई जिसका नतीजा मासूम युवती को अपनी जान देकर गवाना पड़ी।