Police Action Against Drug Mafia : 2 महीनों में साढ़े 3 करोड़ से अधिक के नशीले पदार्थ जब्त, 63 आरोपी गिरफ्तार!

144

Police Action Against Drug Mafia : 2 महीनों में साढ़े 3 करोड़ से अधिक के नशीले पदार्थ जब्त, 63 आरोपी गिरफ्तार!

Ratlam : मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस के कप्तान एसपी अमित कुमार द्वारा नशीले पदार्थों विरुद्ध प्रारम्भ किए गए अभियान को लेकर पुलिस ने बीते 2 महीनो में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करते हुए साढ़े 3 करोड़ से अधिक के नशीले पदार्थों को जब्त करते हुए 63 आरोपियों पर कार्रवाई की हैं।

पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहें अभियान के तहत 1 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक जिले-भर के सभी थानों पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कुल 35 प्रकरण दर्ज कर 63 आरोपियों के विरुद्ध कारवाई की गई।

अभियान के तहत 27 लाख 59 हजार 5 सौ रुपए का 1338 किलो डोडा चूरा, 78 हजार रुपए की 28 ग्राम ब्राउन शुगर, 3 करोड़ 25 लाख 44 हजार रुपए की 3 किलो 279 ग्राम एमडी, 35 हजार 200 रुपए का 647 ग्राम गांजा, 30 हजार रुपए की 450 ग्राम अफीम सहित कुल 3 करोड़ 58 लाख 96 हजार 700 रुपए का जप्त किया गया।

क्या कहते हैं एसपी!

अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध रतलाम पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा जिले भर में नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त तथा सेवन करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी!

एसपी अमित कुमार
रतलाम मध्य प्रदेश!