पहला काम कोरोना की तीसरी लहर से निपटना – रेडक्रॉस चेयरमैन चावला नवीन प्रबंध समिति ने शपथ ग्रहण की

765
पहला काम कोरोना की तीसरी लहर से निपटना - रेडक्रॉस चेयरमैन चावला नवीन प्रबंध समिति ने शपथ ग्रहण की

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । छह साल बाद हुए भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की मंदसौर जिला शाखा चुनाव में विजयी प्रबंध समिति सदस्यों को मकरसंक्रांति पर कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर गौतमसिंह ने पद शपथ ग्रहण कराई ।
इसके पूर्व चुने गए 21 सदस्यों ने सर्वानुमति से प्रितेश चावला ( रिप्पी ) को रेडक्रॉस चैयरमेन , संजय पोरवाल को वाइस चैयरमेन , वार्षिक साधारण सभा सदस्य राजेंद्र अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष राहुल सोनी को चयनित किया ।
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी से चैयरमैन श्री चावला प्रदेश प्रतिनिधि रहेंगे ।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सभी चुने गए प्रबंध समिति सदस्यों और संचालक मण्डल को शपथ दिलाई ।
उल्लेखनीय है कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के कार्यकर्ता प्रितेश चावला लगातार तीसरी बार जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चैयरमैन बने हैं । भाजपा से जुड़े होकर भी अन्य गतिविधियों में भाग लेते रहे हैं ।

 

पुनः चेयरमैन पद ग्रहण बाद संक्षिप्त चर्चा में श्री चावला ने बताया कि वर्तमान में पहला लक्ष्य कोरोना – ओमिक्रोन की तीसरी लहर से निपटने की है । जल्द ही स्वास्थ्य विभाग , प्रशासन , स्वयं सेवकों , नगर निकायों के साथ जन जागरूकता पर केंद्रित कार्य करेंगे ताकि आमजन में घबराहट नहीं हो और तत्काल यथानुसार जरूरत पर उपचार ले सकें । दो तीन दिनों में ही रूपरेखा तय कर शुरुआत होगी ।

श्री चावला ने बताया कि पूर्व में जारी सेवा प्रकल्पों को नियमित रखते हुए अधिक सुदृढ़ किया जायेगा । अफ़ीम उत्पादक जिला होने और मादक द्रव्यों के सेवन से नशा युवाओं में समस्या बना हुआ है । रेडक्रॉस द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र पुनः शुरू किया जायेगा । कुछ अन्य सेवा कार्यो की योजना प्रस्तावित थीं किंतु कोरोना काल में आकार नहीं लेसकी उन्हें मूर्त रूप देने की कोशिशें होंगीं ।

आपने कहा रेडक्रॉस के माध्यम से जिला मुख्यालय पर गांधी चौराहा क्षेत्र में गनेडीवाल धर्मशाला परिसर में सर्वसुविधायुक्त आधुनिक फिजियोथैरेपी सेंटर शुरू किये जाने पर काम होगा । वात्सल्य धाम वृद्धाश्रम में सुविधाओं को जोड़ेंगे ।
मंदसौर नगर ही नहीं जिले में भी रेडक्रॉस सेवाओं का विस्तार करना लक्ष्य रहेगा ।

श्री चावला ने जनसेवा पैनल को जिले भर से मिले समर्थन के प्रति आभार जताया है और अपेक्षा की है कि सेवा कार्यो में प्रबंधन समिति तत्पर रहेगी ।

एक अन्य प्रश्न पर श्री चावला ने कहा सेवा प्रकल्पों में आर्थिक कठिनाई नहीं होगी । जिले से मंत्री द्वय श्री जगदीश देवड़ा , श्री हरदीपसिंह डंग , किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर , सांसद श्री सुधीर गुप्ता , विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया , विधायक श्री देवीलाल धाकड़ , प्रशासन , स्वास्थ्य विभाग , सर्व समाज एवं स्वयं सेवी संगठनों का सहयोग लेकर आवश्यक सेवा संसाधन जुटाए जायेंगे ।

इसके पूर्व एक अन्य कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री श्री कैलाश चावला ने जनसेवा पैनल के प्रमुख श्री मानसिंह
माछोपुरिया एवं विजयी प्रबंध समिति सदस्यों का स्वागत – सम्मान किया ।
श्री चावला ने मानसिंह माछोपुरिया को शॉल सरोपा श्रीफल से सम्मानित किया ।